पूर्व विधायक ने सीएम से की मुलाकात, गायघाट में शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में जांच की मांग
बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा के पूर्व विधायक सह जेडीयू नेता महेश्वर प्रसाद यादव, जदयू नेता प्रभात किरण ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किया।
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा के पूर्व विधायक सह जेडीयू नेता महेश्वर प्रसाद यादव, जदयू नेता प्रभात किरण ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किया।
इस दौरान पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने बहुप्रतीक्षित बंदरा प्रखंड के पिलखी तेपरी पथ के निर्माण और वर्ष 2008 शिक्षक नियुक्ति घोटाला गायघाट की जांच की मांग की।मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के सचिव एस सिद्धार्थ को बुलाकर स्वय जांच करने का निर्देश दिया।साथ ही सड़क हेतु मंत्री अशोक चौधरी को निर्देश दिया।
मंत्री अशोक चौधरी ने तत्काल कार्यपालक अभियंता को पथ को मोटरेबल करने का आदेश दिया और पथ के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर मुख्य अभियंता से चर्चा की।इसके बाद पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव को आश्वस्त किया कि जल्द ही निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
What's Your Reaction?