पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हाथरस-21 अक्टूबर । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम देश में पुलिस के समस्त विभागों के अपने कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस कर्मियों की स्मृति पुस्तिका से संख्यात्मक विवरण पढ़ा गया एवं शहीद पुलिसकर्मियों द्वारा वीरतापूर्वक किए गए कार्यों को याद करते हुए उनको नमन किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों के अदम्य साहस का परिचय देते हुए उनकी अमर जीवन गाथा पर प्रकाश डाला एवं सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा से डयूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद स्मारक पर रीथ चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं इसी क्रम में सभी अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी तथा दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त करते हुए सभी शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति की कामना की गयी एवं मैमोरियल गार्द द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों को सलामी दी गयी ।
शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान के प्रतीक पुलिस स्मृति दिवस को सभी राज्य और केंद्रीय पुलिस बल 21 अक्टूबर को उन बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में मनाता है, जिन्होंने आमजन की सुरक्षा, समाज मंे शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाये रखने के लिये कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहूती दी । “आओ झुक कर सलाम करंे उनको जिनके हिस्से मंे ये मुकाम आता है,’ ’खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।“
What's Your Reaction?