पुलिस सांठगांठ से बड़े पैमाने पर चल रहा सट्टे का कारोबार

Jan 22, 2023 - 17:54
Jan 22, 2023 - 18:58
 0  513
पुलिस सांठगांठ से बड़े पैमाने पर चल रहा सट्टे का कारोबार

शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद नगर क्षेत्र की युवा पीढ़ी और महिलाएं एक बार फिर से सट्टे के मकड़जाल में उलझ कर रह गई है । तेजी से फैल रहा सट्टे का कारोबार युवा पीढ़ी के लिए नासूर साबित हो रहा है। लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शाहाबाद नगर क्षेत्र में सट्टे का गोरखधंधा नगर के कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा किया जाता है । पुलिस की मिलीभगत के चलते हो रहे सट्टे के इस गोरखधंधे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा औचक छापेमारी करके एक अभियान चलाया गया था। इस अभियान के बाद सट्टे का गोरखधंधा ब्रेक हो गया लेकिन पिछले दो माह से सट्टे का कारोबार फिर तेजी के साथ प्रारंभ हो गया । मोहल्ला निहाल गंज निवासी एक बड़े सटोरिया नूर कुरैशी द्वारा सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है । नूर द्वारा बड़ी संख्या में नगर के 25 वार्डों में अपने कारिंदों को फैलाकर सट्टे का काम कराया जा रहा है । नूर के गुर्गे खुलेआम सट्टा लिख रहे हैं परंतु लाख शिकायतों के बाद भी पुलिस सटोरियों पर हाथ नहीं डाल पा रही। यदा-कदा पुलिस पर्ची लिखने वाले गुर्गों को पकड़कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है लेकिन बड़ा सटोरिया आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। इसका कारण क्या है ? यह सभी जानते होंगे। बताया जाता है बड़े सटोरियों ने पुलिस से सांठगांठ कर रखी है जिसके चलते खुल्लम-खुल्ला यह गोरखधंधा किया जा रहा है। सट्टे के इनाम के लालच में बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी और महिलाएं बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है । तमाम युवाओं ने प्वाइजन खाकर या फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली परंतु पुलिस की मिलीभगत के चल रहा सट्टे का गोरखधंधा बंद नहीं हो सका। खलील का रहने वाला नूर कुरेशी नाम का यह बड़ा सटोरिया सबसे बड़ा सट्टा किंग माना जाता है। छोटे डायरी लिखने वाले गुर्गों को पकड़ने के बाद पुलिस ने नूर के यहां कई बार दबिश दी परंतु आज तक नूर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। कारण कुछ भी रहा हो फिलहाल नूर कुरेशी शाहबाद पुलिस के लिए एक कामधेनु साबित हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow