महानिरीक्षक अलीगढ़ द्वारा पुलिस लाइन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों व प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Feb 13, 2024 - 14:52
Feb 13, 2024 - 14:53
 0  891
महानिरीक्षक अलीगढ़ द्वारा पुलिस लाइन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों व प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हाथरस (आरएनआई) देर रात्रि श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ श्री शलभ माथुर द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित जिला प्रशिक्षण ईकाई भवन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों शाखा प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गोष्ठी में समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी शाखा प्रभारी मौजूद रहे । इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप अपेक्षित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी आदि प्रकार की घटित घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में जानकारी की गई एवं उक्त घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा अनावरण हेतु शेष घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । इस प्रकार के अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरूद्ध पंजीकृत कराये गये गैंगस्टर अधिनियम के मुकदमों एवं उनमें वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई तथा गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो में धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।  इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को किसी भी घटना के घटित होने पर तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचने तथा नियमित रूप से प्रभावी फुट पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 इसी क्रम में महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में मौजूद सुरक्षा उपकरणों संसाधनों को दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये । साथ ही गोष्ठी के दौरान बताया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान गडबडी उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों,   हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की चेकिंग, सक्रिय अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों,भू खनन माफिया, शराब माफिया आदि की पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी की जाये । इसी क्रम में लंबित विवेचनाऐं विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही गोष्ठी में हत्या, लूट, बलात्कार, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने, अवैध शराब मादक पदार्थों के परिवहन बिक्री पर अंकुश लगाने व बैंक और जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट की प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । 

साथ ही आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में बनाये गये परीक्षा कन्द्रो एवं परीक्षा हेतु आने वाले परीक्षार्थियों के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow