पुलिस की कार्रवाई से लूट का अन्त, जैन समाज के नेताओं ने बढ़ाई प्रशंसा
![पुलिस की कार्रवाई से लूट का अन्त, जैन समाज के नेताओं ने बढ़ाई प्रशंसा](https://www.rni.news/uploads/images/202405/image_870x_66462dd49f560.jpg)
गुना (आरएनआई) 6 अप्रैल को कालोनी निवासी ललित जैन की बोलेरो गाड़ी मै से किसी अज्ञात चौर ने गाड़ी मै रखे रूपयो से भरे बेग को चोरी कर लिया था । जिसकी FI R फरियादि ने कोतवाली मे की थी। गुना S P के विशेष निर्देशन में T I अनूप भार्गव के विशेष प्रयास से इस प्रकरण पर टीम ने ध्यान देकर जांच के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम मे से दो लाख चालीस हजार रुपये जप्त किये गए।
पुलिस प्रशासन की इस सफ़लता पर आज जिला अधीक्षक संजीव सिंहा एवं नगर निरीक्षक अनूप भार्गव एवं तहकीकात मै शामिल समस्त पुलिस टीम का आज S P ऑफिस पहुंचकर जैन समाज के उपाध्यक्ष राजीव जैन रस्सी एवं कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य रमेश जैन एवं पुण्योदय तीर्थ बजरंगगढ जी के महामंत्री प्रदीप जैन एवं जैन समाज के व्यापारी बंधुओं मनीष जैन पेठा, अमित जैन एडवोकेट , दीपक जैन मेडिकल आदि ने शाल, श्री फल एवं पुष्प हार से स्वागत किया ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)