पुलिस और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सैल की सक्रियता के साथ ही चोर के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की वजह से 53 घंटे के भीतर ही बाइक चोर धरा गया
![पुलिस और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सैल की सक्रियता के साथ ही चोर के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की वजह से 53 घंटे के भीतर ही बाइक चोर धरा गया](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6783f5e1782d2.jpg)
गुना (आरएनआई) प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने उसे तब पकड़ा जब चोरी की बाइक वापस रखने आया था। पुलिस बाइक समेत चोर को केंट थाने ले गई।
बाइक चोरी की यह वारदात बुधवार की रात 11:20 बजे की है। चोर सिर्फ 04 मिनिट में गोपालपुरा वाइन शॉप के पास से फरियादी नीतेश तिवारी की बाइक MP08MR1634 चुरा ले गया था। नीतेश ने इसकी सूचना कैंट टीआई अनूप भार्गव को दी, इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।
एसपी संजीव कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी भूपेंद्र सिंह सेंगर ने बाइक चोरी की फुटेज चैक की। चोर लाल मफलर, नीली जैकेट पहने था। बाइक चुराकर वह नानाखेड़ी तरफ निकला था। इधर बाइक चोरी होने से व्यथित नीतेश ने अगले दिन फेसबुक पर मनोज लोधा की आईडी पर चल रही एक स्टोरी देखी जिसमें एक बाइक के फोटो के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा था कि "फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज यस्टरडे" बाइक की नम्बर प्लेट पर MP08MN6384 नम्बर लिखा था।
मनोज लोधा की ये फेसबुक स्टोरी नीतेश के दिमाग में अटक गई, उसने स्क्रीन शॉट लेकर जब गौर से बाइक को देखा तो वह उसी की थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की एक टीम ने मनोज लोधा का पता किया, उसकी शक्ल सीसीटीवी फुटेज में भी कैद थी। उसका घर गोपालपुरा में ही मिला वहां और उसके ससुराल ग्राम महुगड़ा में पुलिस ने दबिश दी तो वह घर पर नहीं मिला।
बाइक चोर अपनी पहचान उजागर होने और पुलिस की दबिश से घबरा गया था। इधर सीसीटीवी कंट्रोल रूम की टीम भी चोर की मॉनिटरिंग कर रही थी।
पुलिस के दवाब के चलते बाइक चोर शुक्रवार शनिवार की रात 03:23 बजे बाइक से नानाखेड़ी तरफ से आया और बाइक को उसी जगह रख दिया जहां से उसे चुराया था। फिर पैदल गोपालपुरा की ओर चल दिया। आधी रात को भी सजग सीसीटीवी कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके कुछ मिनिट के भीतर ही एफआरवी गाड़ी से पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को धरदबोचा।
इस बार भी चोर लाल मफलर, नीली जैकेट ही पहने था, यह घटना भी सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
चोर की पहचान मनोज लोधा के रूप में हुई। पुलिस आगे कार्यवाही कर रही है। इस केस में बाइक चुराकर असली नंबर प्लेट हटाकर नकली नम्बर प्लेट लगाकर बाइक उपयोग करने से आरोपी के विरुद्ध धारा का इजाफा किया जा सकता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)