पुलिसकर्मी से अभद्रता वाले डॉक्टर पर एक्शन, CMHO ने हटाया, शासन को लिखा कार्यवाही के लिए पत्र

Apr 12, 2024 - 18:10
Apr 12, 2024 - 18:11
 0  621

बुरहानपुर (आरएनआई) शासकीय सेवकों को नौकरी ज्वाइन करते समय उनके सीनियर अधिकारी जनता के साथ संजीदा व्यवहार रखने उसके साथ सभ्यता से पेश आने की सलाह देते हैं लेकिन कुछ शासकीय सेवक ऐसे होते हैं जिनके लिए ये बातें कोई मायने नहीं रखती, उनके लिए उनका ओहदा , उनकी पोस्ट बहुत बड़ी होती है , वो अपने से छोटे कर्मचारी को कुछ नहीं समझते और ना ही नौकरी को कुछ समझते हैं। ऐसा ही व्यवहार करने वाले एक डॉक्टर पर CMHO ने एक्शन लिया है और शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही का अनुरोध किया है।

मामला बुरहानपुर जिला चिकित्सालय का है, यहाँ कल गुरुवार 11 अप्रैल को थाना शाहपुर में पदस्थ पुलिसकर्मी दीपक प्रधान दो आरोपियों को लेकर एमएलसी के लिए गया था, यहाँ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमगंज में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ रघुवीर सिंह आकस्मिक ड्यूटी पर थे उन्होंने एक आरोपी की एमएलसी कर दी दूसरे आरोपी को करने से इंकार कर दिया, आरक्षक ने बहुत अनरोध किया लेकिन डॉक्टर नहीं माने उसने कहा कि मैं कलेक्टर सर से बोल देता हूँ तो डॉक्टर भड़क गए और अभद्रता करने लगे।

भड़कते ही डॉक्टर साहब बोले मैं नहीं करूँगा तू मुझे सस्पेंड करा दे, नौकरी ये रखी जूते की नोक पर , मैं शौक के लिए नौकरी करता हूँ, मैं पुलिसवाला नहीं हूँ कि नौकरी छूट जाएगी तो कुछ नहीं कर पाउँगा , इससे 10 गुना कमा लूँगा,  आरक्षक ने कहा मैं सरकारी काम से आया हूँ और वर्दी में हूँ और आपसे सर कहकर बात कर रहा हूँ और आप तू करके बात कर रहे हैं  इतना सुनकर डॉक्टर भड़क गए, बोले अपने टी आई से बात करा, आरक्षक बोला टीआई सर बोलिए तो डॉक्टर बोले तेरा टीआई थर्ड क्लास ऑफिसर है मैं सेकण्ड क्लास गजेटेड ऑफिसर हूँ , वो तेरे लिए सर होंगे मेरे लिए नहीं,  तुझे जो करना हैं कर ले।

अस्पताल में मौजूद किसी ने डॉक्टर रघुवीर सिंह और आरक्षक दीपक प्रधान की बातचीत का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होते ही हडकम्प मच गया, वायरल वीडियो CMHO डॉ राजेश सिसोदिया के पास भी पहुँचा। उधर आरक्षक दीपक प्रधान ने डॉक्टर रघुवीर सिंह द्वारा उसके साथ की गई अभद्रता की शिकायत भी की जिसके बाद CMHO ने डॉ रघुवीर सिंह को  शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमगंज से हटाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलई ट्रांसफर कर दिया और स्वास्थ्य आयुक्त भोपाल को पत्र लिखकर पूरा घटनाक्रम का जिक्र करते हुए डॉक्टर पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow