पुत्र दुनिया में वही अच्छे जो माता पिता को संतुष्ट रखे पूज्य मुनि श्री 108 आगम सागर जी महाराज

श्रीराम की कथा पाप नष्ट करती है पूज्य मुनि श्री 108 आगम सागर जी महाराज

Aug 20, 2023 - 19:35
Aug 20, 2023 - 19:36
 0  378
पुत्र दुनिया में वही अच्छे जो माता पिता को संतुष्ट रखे पूज्य मुनि श्री 108 आगम सागर जी महाराज

गुना। (आरएनआई) संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जयंती सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर भगवान राम के जन्म की कथा पर प्रकाश डालते हुए कथा व्यास पंडित शिवदयाल भार्गव पीपल खेड़ी वाले ने कहा कि केकई जैसी मां संसार में दूसरी नहीं हो सकती जिसने राम के कहने पर स्वयं कलंकित होते हुए राम की लीला में सहयोग किया यदि कैकई के द्वारा राम बनवास पर बर के रूप में राजा दशरथ से नहीं मांगा गया होता तो राम के जीवन की मर्यादा के संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं होती और राम एक साधारण राजा के रूप में रह जाते संत गोस्वामी तुलसीदास जी के द्वारा श्री रामचरितमानस की रचना नहीं हो पाती।
इसी अवसर पर संत मुनि श्री 108 आगम सागर जी महाराज एवं 108 श्री पुनीत सागर जी महाराज द्वारा दिव्य बैंड के साथ मानस भवन में प्रवेश किया तथा अपनी अमृतवाणी के माध्यम से राम बनवास के चरित्र पर प्रकाश डाला तथा बताया कि आज के परिवेश में परिवारों में राम के चरित्र की आवश्यकता है। जिस प्रकार राम ने पिता के वचन का मान रखते हुए सहज भाव से स्वीकार किया जो भाई से भाई के प्रति प्रेम को प्रकट करता है राम जैसा चरित्र आज तक संसार में पैदा नहीं हुआ है ओर न ही भविष्य में पैदा होगा। जिन्होंने जैन धर्म के जियो और जीने दो के सिद्धांत को स्वीकार करते हुए अहिंसा के मार्ग को अपनाया और सबको मर्यादित जीवन जीने की राह दिखाई आपने उपस्थित जनसमुदाय को आशिषित करते हुए कहा कि राम शाकाहारी थे हमें भी उनका अनुपालन करना चाहिए और सभी उपस्थित जनों को हाथ उठाकर मद्यपान एवं मांसाहार से दूर रहने व उपयोग न करने की शपथ दिलाई।
साथ ही उन्होंने मानस भवन समिति एवं उपस्थित नागरिकों को जिला प्रशासन एवं नगर पालिका को सहयोग करने हेतु आह्वान किया साथ ही मानस भवन समिति द्वारा गतिविधियों एवं मानस पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं बच्चों को निशुल्क दिलाई जा रही शिक्षा की प्रशंसा करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की कार्यक्रम प्रारंभ में सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा मुनि श्री का श्रीफल भेंट कर स्वागत किया एवं पदाधिकारी के द्वारा शास्त्र भेंट किया समिति के मंत्री सुनील अग्रवाल द्वारा मानस भवन के संबंध में जानकारी एवं स्वागत भाषण दिया।
संचालन समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप तायल द्वारा किया गया कथा के विश्राम में भगवान राम की एवम व्यास पीठ की आरती राघोगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विजय साहू ,गुना नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ,पुरुषोत्तम पुरी , रघुराज साहू ,शंभू नाथ तिवारी , निरपत सिंह वनेह,अरविंद रघुवंशी ,निरपाल सिंह एडवोकेट के द्वारा स्वागतऔर आरती की। समिति द्वारा सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने का आग्रह किया गया हे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow