पीलीभीत में पुलिस से भाजपाइयों की नोकझोंक, बीसलपुर में सपा के एजेंट को पीटने का आरोप
पीलीभीत लोकसभा सीट पर पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। पीलीभीत के चारों और बरेली की बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर 1924 बूथों पर मतदान हो रहा है। इसमें जिले के 151 मतदेय स्थल हैं। जीजीआईसी मतदान केंद्र पर पुलिस से भाजपाइयों की नोकझोंक हो गई। वहीं बीसलपुर में पुलिस पर सपा के एजेंट को पीटने का आरोप लगा है।
पीलीभीत (आरएनआई) पीलीभीत में मतदान केंद्र पर अंदर जाने से रोकने पर भाजपाइयों और पुलिसकर्मियों में जमकर नोकझोंक हो गई। काफी देर के बाद मामला शांत हुआ। शहर के जीजीआईसी मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जहां पुलिसकर्मियों ने उनको जाने से रोक दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने मामले की शिकायत डीएम से की। सूचना मिलते ही सुनगढ़ी इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों को अंदर जाने दिया गया।
बीसलपुर के गांव वेदखेड़ा के मतदान केंद्र पर सपा के अभिकर्ता और उसके पिता, भाई को डंडे से पीटने के विरोध में ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के बाहर पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते मतदान केंद्र पर करीब आधा घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा। पुलिस ने अभिकर्ता और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है।
ऑफीसर कॉलोनी से निकास न मिलने से नाराज गांव बक्शपुर के ग्रामीणों ने मतदान में भाग नहीं लिया। बूथ के बाहर तमाम ग्रामीण खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि यहां साढ़े 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। ग्रामीणों को समझाने के लिए प्रशासनिक अमला गांव में पहुंच गया। बता दें कि ऑफीसर कॉलोनी के पीछे से कई वर्षों से बक्शपुर सहित कई गांव के लोगों की आवाजाही होती थी। करीब दो माह पहले प्रशासन ने इस रास्ते को दीवार उठाकर बंद करवा दिया था।
पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मंगदपुर में छुट्टा जानवरों व बाघ की घटनाओं से परेशान लोग मतदान करने के लिए बूथ पर नहीं पहुंचे। प्राइमरी विद्यालय मंगदपुर में बने मतदान केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक बूथ नंबर 219 पर केवल नौ वोट पड़े। सूचना पर पहुंचे अफसर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
बीसलपुर के गांव पुरैना के मतदान केंद्र पर ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार के चलते सुबह साढ़े 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि वह गांव में जा रहे हैं। ग्रामीणों को समझाकर वोट डलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। ग्रामीणों ने अपने गांव के सामने देवहा नदी पर पुल न बनवाए जाने से नाराज होकर मतदान बहिष्कार की घोषणा कर रखी है।
बीसलपुर के मनकापुर मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन के न चालू होने से आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ। बीसलपुर के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन के खराब हो जाने से पौन घंटे मतदान बाधित रहा। कलीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में बूथ संख्या 38 पर एजेंट सुमित कश्यप ने धीमी गति से मतदान कराने का आरोप लगाया। वहीं मतदान करने के लिए कतार में खड़े मतदाता धूप से परेशान हो गए।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?