'पीके' बनकर भाजपा कार्यालय पहुंचा शख्स, किया ऐसा वादा सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
रतन रंजन एक कलाकार हैं। वे चुनावों में विभिन्न नेताओं का रूप धरकर जनता के बीच पहुंचते हैं और अपनी बात रचनात्मक हास्य के अंदाज में कहते हैं जिससे लोगों को बहुत मजा आता है।
नई दिल्ली (आरएनआई) अरविंद केजरीवाल की मुफ्त बिजली-पानी की घोषणा उनका सबसे बड़ा हथियार है। इस चुनाव में भी उन्होंने जनता से वादा किया है कि यदि वे चुनाव जीतते हैं तो महिलाओं के लिए 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। इसी तरह से आम आदमी पार्टी ने कई घोषणाएं की हैं। इसी बीच मंगलवार को एक शख्स अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके के किरदार में भाजपा के कार्यलय पहुंचा और वोट मांगने लगा।
रतन रंजन एक कलाकार हैं। वे चुनावों में विभिन्न नेताओं का रूप धरकर जनता के बीच पहुंचते हैं और अपनी बात रचनात्मक हास्य के अंदाज में कहते हैं जिससे लोगों को बहुत मजा आता है। इस तरह वे किसी पार्टी का संदेश भी जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं। हालांकि मौके पर मौजूद जनता में किसी ने उनको वोट देने की बात की तो किसी ने उन्हें झूठा बताकर उनका मजाक भी उड़ाया। इसी तरह वे आमिर खान की फिल्म पीके के किरदार 'पीके' का रूप धरकर पहुंचे और लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
मूलरूप से बिहार के रहने वाले रतन रंजन आज भाजपा कार्यालय के सामने पीके बनकर पहुंचे थे। उन्होंने जनता से अपने लिए वोट मांगा। उन्होंने जनता से वादा किया कि अब तक उन्होंने बस में महिलाओं के लिए सफर मुफ्त किया है, लेकिन इस बार यदि वे जीत गए तो सबके लिए हवाई जहाज से यात्रा फ्री कर देंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि जनता की याददाश्त बहुत कमजोर होती है, उन्हें भी केवल चुनाव के समय घोषणाएं ही करनी हैं।
दिल्ली चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। भाजपा, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी अब पूरी ताकत के साथ चुनावी लड़ाई में कूद चुकी है। सभी दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। लेकिन इसी बीच चुनावी रंग में रंगे कलाकार कभी अरविंद केजरीवाल तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छद्म रूप धारण कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं। जनता भी अपने हिसाब से इन कलाकारों के रचनात्मक प्रचार का बखूबी जवाब दे रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?