पीएम श्री संविलियन विद्यालय में खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन
![पीएम श्री संविलियन विद्यालय में खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ab5a25e6ec0.jpg)
कछौना, हरदोई (आरएनआई) पीएम श्री संविलियन विद्यालय कछौना में खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष राधा रमन शुक्ला उर्फ पंकज ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत नौनिहाल छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। मुख्य अतिथि के आगमन पर नौनिहालों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अवलोकन किया। छात्र-छात्राओं से संवाद किया। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मनमोहक आकर्षक प्रस्तुत से मनमोह लिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राधा रमन शुक्ला उर्फ पंकज ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा इस तरह के आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलता है। आपके प्रदर्शन से कल का बेहतर भविष्य संवरता है। आप ही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हैं। नगर अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं। विद्यालय में मुख्य बुनियादी सुविधाएं मुख्य गेट, पेयजल हेतु आर०ओ० प्लांट, मॉडल शौचालय का कार्य नगर पंचायत से प्रमुखता से कराया जाएगा। वहीं पीछे पड़े मैदान में शासन से मिनी स्टेडियम बनवाने के लिए प्रयास करेंगे। जिससे वह ब्लॉक का मॉडल स्कूल बन सके। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, नाटक, संगीत, नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां दी। नाटक के माध्यम से समाज में प्राप्त कुरीतियों आडम्बर पर प्रकाश डाला। छात्रों सानू, तृप्ती, नैंसी, सानू, प्रियांशी, दीपक, ओमकार, आलिया, अर्चना, किंजल, रायमिन, अरीशा, मनु, अनन्या, शशि कला, आरुही, नूरुलफ, प्रतिभा, शिफ़ा आदि ने गीत नाटक नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी, सभी का मन मोह लिया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वंदना सिंह, शिक्षक गण, प्रवीण कुमार, अमिता वैश्य, आशीष कुमार, काशिफ अब्बास, चन्दकेश, संतोष कुमार, रागिनी वर्मा, शिल्पी, पुष्पा वर्मा सहित अभिभावक गण मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन काशिफ अब्बास ने किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)