पीएम मोदी के संपत्ति बांटने वाले बयान पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी मुसलमान को बच्चा पैदा करने वाला कहते हैं। यह मुल्क हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। हमें निकालने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी इंडिया शाइनिंग की बात करते हैं।
हैदराबाद (आरएनआई) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों की संपत्ति लेकर घुसपैठियों को बांट देने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम इस मुल्क के घुसपैठिए नहीं, मुल्क के बाशिंदे हैं।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'वो मुसलमान को बच्चा पैदा करने वाला कहते हैं। यह मुल्क हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। हमें निकालने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी इंडिया शाइनिंग की बात करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, 'यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार में सात बच्चे हैं। गृह मंत्री अमित शाह के परिवार में भी सात बच्चे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार में छह बच्चे हैं। हम वे लोग हैं जिन्होंने इस देश को ताजमहल, कुतुब मीनार, लाल किला, जामा मस्जिद और चार मीनार दिए हैं। हमने इस देश को सजाया है। हम घुसपैठिए नहीं हैं। हम इस राष्ट्र के हैं। यह देश हमारा है और हमारा ही रहेगा।
पीएम मोदी ने रविवार को कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। पीएम मोदी ने ये बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए कही थी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर 'पहला हक' अल्पसंख्यक समुदाय का है।
पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ये अर्बन नक्सल वाली सोच मेरी माताओ- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि ये कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे। उनको बांटेंगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
उन्होंने कहा था, 'पहले जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे?.. जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?