'पीएम मोदी अदाणी मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रहें', संसद के बाहर प्रियंका गांधी ने किया प्रदर्शन
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी सफेद टी-शर्ट पर स्टिकर लगाया। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी के खिलाफ जांच नहीं करा सकते हैं।
!['पीएम मोदी अदाणी मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रहें', संसद के बाहर प्रियंका गांधी ने किया प्रदर्शन](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6751d43b51622.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घेरा। उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि संसद में अदाणी महाघोटाले पर चर्चा हो। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर इन मुद्दों से भागने का आरोप लगाया। संसद परिसर में विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने मोदी अदाणी एक है और अदाणी सुरक्षित है लिखे स्टिकर वाले काले जैकेट पहनकर अदाणी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय जांच की मांग करते हुए नारे लगाए। प्रियंका गांधी ने इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एकिस पर वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "देश की जनता चाहती है कि अदाणी महाघोटाले पर संसद में चर्चा हो। इंडिया गठबंधन के सभी दल संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी और सरकार लगातार चर्चा से भाग रहे हैं। सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए प्रधानमंत्री जी जिस तरह अडानी के भ्रष्टाचार का बचाव कर रहे हैं, वह बेहद हैरान करने वाला है। आज साथी सांसदों के साथ इस मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी सफेद टी-शर्ट पर स्टिकर लगाया। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी के खिलाफ जांच नहीं करा सकते, क्योंकि यह अपने खिलाफ जांच कराने जैसा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अदाणी की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की। हालांकि, अदाणी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)