पीएम जन मन योजना जानकारी देने के लिए संबंधित ग्रामों में किया जावे शिविरों का आयोजन : सीईओ
पीएम जन मन योजना जानकारी देने के लिए संबंधित ग्रामों में किया जावे शिविरों का आयोजन – सीईओ।
गुना (आरएनआई) इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष गुना में योजना के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गुना जिले में सहरिया समुदाय के लोग 400 गांव में लगभग 18 हजार परिवार निवासरत हैं। इन सभी को विभाग के अधिकारी सहरिया समुदाय के लोगों को इस योजना के हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए मिशन मोड में कार्य करें। बैठक के दौरान सभी विभाग प्रमुख/अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि सहरिया समुदाय क्षेत्रों के सभी ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया जावे। जिसके तहत उनके क्षेत्र में अद्योसंरचना विकास एवं हितग्राहीमूलक योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इन क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में जिला अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया जावेगा तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी इन शिविरों की मॉनिटरिंग करेंगे। आयोजित कार्यक्रम की फोटो पोर्टल पर अपलोड किये जावें। इस दौरान उन्होंने सहरिया जनजाती के आधार कार्ड, आयुष्मान, केसीसी, जन-धन खाते, उज्जवला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पोषण आहार, टीवी उन्मूलन, सीकल सेल, एनीमिया परीक्षण आदि की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि योजना के तहत सहरिया जनजाति के आधार कार्ड, आयुष्मान, केसीसी, जन-धन खाते, उज्जवला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पोषण आहार, टीवी उन्मूलन, सीकल सेल, एनीमिया परीक्षण,संस्थागत प्रसव एवं कौशल विकास आदि से संबंधित विभागों को शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कच्चे आवास के हितग्राहियों को पक्का घर, हर घर नल से जल, घर तक बिजली, पोषण, आजीविका, दूर दराज गांव तक मोबाइल नेटवर्क, वनधन विकास केन्द्र, तथा बहुउद्देशीय केंद्र के प्रस्ताव तत्काल सहरीया जनजाती बाहुल्य ग्रामों को लाभान्वित करने हेतु कार्य योजना तैयार कर जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?