पीएम के जन्मदिन पर मंदिरों पर पूजा-अर्चना कर कार्यकर्ता दीर्घायु की करेंगे कामना
पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर तक होंगी विभिन्न गतिविधियां
सुलतानपुर। (आरएनआई) भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी।सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पहला कार्यक्रम प्रत्येक शक्तिकेंद्र पर आयोजित होगा।जिसमें मन्दिर पर प्रातः 8 बजे कार्यकर्ता योजना लाभार्थियों के साथ पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करेंगे।इसके बाद पार्टी के जिला मुख्यालय पर 11:00 बजे से प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन को एलईडी के माध्यम से लाइव सुना जाएगा।प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय पर विश्वकर्मा सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।इसके बाद पिछड़ा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल,सांसद मेनका संजय गांधी सहित पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता 11:00 बजे से पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सेवा पखवाड़ा कै तहत 2 अक्टूबर तक पार्टी विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित करेंगी।
What's Your Reaction?