पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की समस्या के समाधान के लिए 22 मई से 10 जून तक प्रत्येक गांव में लगेगा शिविर
हरदोई (आरएनआई) उपनिदेशक कृषि डॉ० नंदकिशोर ने बताया है कि सम्मान निधि की 14वीं किस्त के लिये ई० के०वाई०सी० पी०एम० किसान अनिवार्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत अब तक लाभ से वंचित रहे किसानों को लाभ देने के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर पी.एम. किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान दिनांक 22 मई 2023 से दिनांक 10 जून 2023 तक चलाया जा रहा है। इसमें पुराने पंजीकृत किसानों के प्रकरणों और नये कृषकों को जोड़ने का कार्य किया जायेगा। जनपद में 189892 किसानों की ई-के.वाई.सी, 90385 किसानों का भूलेख अंकन एवं 110601 किसानों के बैंक खातों की एनपीसीआई आधार सीडिंग करायी जानी है। जिलाधिकारी महोदय, हरदोई के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर सोमवार से शुक्रवार प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक पूरे जनपद में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान चलाया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में ग्राम प्रधान, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी, राजस्व लेखपाल, जन सेवा केन्द्र, पोस्ट ऑफिस एवं बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जिससे कि ई-केवाईसी, बैंक खाता की आधार सीडिंग, भूलेख अंकन एवं नये पात्र वंचित किसानों को जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक कराया जा सके। जनपद के किसान भाईयों से अपील है कि जिन किसान भाईयों की ई-केवाईसी, भूलेख अंकन, बैंक खाता की आधार सीडिंग नहीं हुयी है एवं नया पंजीकरण कराना है वे अपने आधार कार्ड, खतौनी एवं आधार सीडेड बैंक खाते की पासबुक की प्रति लेकर शिविर में उपस्थित कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लेखपाल से सम्पर्क कर उपरोक्त कार्य करा सकते हैं।
What's Your Reaction?