पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक का किया गया आयोजन
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बजरंगगढ स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में डॉ० राजकुमार ऋषीश्वर, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,बीके माथुर, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग,राजेश गोयल, सहायक संचालक, शिक्षा विभाग,हरि नारायण जाटव, प्राचार्य उत्कृष्ट उ०मा०वि०, पालक प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती सीमा धाकड, एवं मोहन सिंह सिलावट उपस्थित रहे
बैठक के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय की माँग पर कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा विद्यालय के लिए 02 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, छात्रावासों में गर्मपानी की व्यवस्था के लिये तत्काल 02 गीजर उपलब्ध कराए जाने, खेल मैदान पर बनी स्टेज पर टीन शेड डाले जाने एवं नल-जल योजना के अंतर्गत विद्यालय को पानी उपलब्ध कराए जाने के लिये अपनी सहमति व्यक्त की है, एवं इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिए। बैठक के उपरान्त कलेक्टर द्वारा विद्यालय के भोजनालय का निरीक्षण किया, भोजनालय की व्यवस्थाओं एवं विद्यालय कैम्पस की साफ-सफाई पर प्रसन्न्ता व्यक्त की।
इस दौरान विद्यालय में छात्रों के द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का कलेक्टर के द्वारा सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया, छात्रों के द्वारा बनाए गए मॉडल्स के संबंध में छात्रों ने कलेक्टर एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी, इसके बाद कलेक्टर द्वारा विद्यालय छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि बोर्ड परीक्षाएँ नजदीक हैं, सभी छात्र मन लगाकर पूरे मनोयोग के साथ पढाई करें, किन्तु पढा़ई का तनाव कदापि न लें, आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, परन्तु वर्तमान में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ पर केरियर की अपार संभावनाएँ हैं, विद्यालय के संसाधनों का भरपूर उपयोग करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहे, एवं पालक प्रतिनिधियों से भी छात्रों पर मानसिक दवाब नहीं बनाए जाने का अनुरोध किया, उन्होनें कहा कि प्रत्येक छात्र में कोई न कोई प्रतिभा है, अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें, जीवन के प्रति सकारात्मक रहें मन में किसी तरह का कोई नकरात्मक विचार हावी न होने दें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक जेपी सिंह, एस के त्यागी,वशिष्ठ वर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, मानव चौधरी,महेन्द्र सिंह, दीपक दुबे, मनीष सेन, सहित अन्य शिक्षक एवं अधिकारी आदि भी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?