पिछले तीन वर्षों में विकास के जो रिकॉर्ड कार्य हुए है उसका श्रेय बमोरी की जनता को देता हूँ-पंचायत मंत्री सिसोदिया

पाँच करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का भूमिपूजन संपन्न

Jun 2, 2023 - 20:00
 0  945
पिछले तीन वर्षों में विकास के जो रिकॉर्ड कार्य हुए है उसका श्रेय बमोरी की जनता को देता हूँ-पंचायत मंत्री सिसोदिया
पिछले तीन वर्षों में विकास के जो रिकॉर्ड कार्य हुए है उसका श्रेय बमोरी की जनता को देता हूँ-पंचायत मंत्री सिसोदिया
पिछले तीन वर्षों में विकास के जो रिकॉर्ड कार्य हुए है उसका श्रेय बमोरी की जनता को देता हूँ-पंचायत मंत्री सिसोदिया
पिछले तीन वर्षों में विकास के जो रिकॉर्ड कार्य हुए है उसका श्रेय बमोरी की जनता को देता हूँ-पंचायत मंत्री सिसोदिया

गुना। मैंने पिछले तीन साल मैं बमौरी विधानसभा के कोने कोने में सड़क,शिक्षा,स्वास्थ,बिजली,आवास,सिंचाई सहित हर क्षेत्र में हज़ारों करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्य कराये हैं उसका श्रेय मैं बमौरी विधानसभा की जनता को देना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे असीम प्रेम,समर्थन और विश्वास  मुझमें  जताया है। ये बात शुक्रवार को प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी गृह विधानसभा बमौरी में जनसंपर्क के दौरान कही।हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना हमारी गरीब महिलाओं के जीवन स्तर के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी और आने वाली दस तारीख़ को इसकी शुरुआत हो जाएगी जब उनके खातों में एक हज़ार रुपया डलने शुरू हो जाएँगे।
उन्होंने ग्राम पंचायत हरिपुर के अंतर्गत दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली तीन किलोमीटर लंबाई वाली हरिपुर मार्ग से ग्राम बिसोनिया को जोड़ने वाली सड़क एवं ग्राम पंचायत बिसोनिया अंतर्गत लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से पाँच किलोमीटर लंबाई वाली ग्राम भटोदिया से विलास तक की सड़क का भूमिपूजन किया।ग्राम हरिपुर में आदिवासी बस्ती के ग्रामीणों की माँग पर उन्होंने सामुदायिक भवन एवं मुक्तिधाम भी स्वीकृत किया।इस दौरान आज गृह विधानसभा बमौरी के ग्राम पंचायत हरिपुर में 2.70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ग्राम भटोदिया से विलास तक लंबाई 4.65 किमी की सड़क का भूमिपूजन किया।कार्यक्रम में श्री शैलेंद्र लुंबा,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री बिहारी लोधा,मंडल अध्यक्ष दीपक मीना,वीर बहादुर सिंह यादव,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि  क्षितिज लुंबा,सरपंच  राम चरण यादव,कोंतर के सरपंच राजकुमार लोधा,हरिपुर के सरपंच सेडू भील सहित ग्रामवासी एवं जनपद पंचायत सीईओ गौरव खरे,तहसीलदार गजेंद्र लोधी,पटवारी अजय श्रीवास्तव आदिउपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0