पिछली बार की तरह इस बार भी दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे सीएम पटनायक
बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रायराखोल विधायक रोहित पुजारी को संबलपुर विधानसभा क्षेत्र से और प्रसन्न आचार्य को रायराखोल से नामांकित किया है। उन्होंने पूर्व विधायक नंदिनी देवी की बेटी एस. गीतांजलि देवी को सनखेमुंडी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।
भुवनेश्वर (आरएनआई) बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि वे गंजम जिले में अपनी पारंपरिक सीट हिंजिली के अलावा बोलंगीर जिले के कांटाबांजी निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इसकी घोषणा बुधवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी करते हुए की। बता दें कि पटनायक 2019 विधानसभा चुनाव में भी दो सीटों से चुनाव लड़े थे और हिंजिली एवं पश्चिमी ओडिशा के बारगढ़ जिले में बिजेपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने बिजेपुर सीट छोड़ दिया था।
ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए जारी नौ उम्मीदवारों की पांचवी सूची में छह महिलाएं और चार दलबदलू भी शामिल हैं। इन दलबदलू नेताओं में अरुंधति देवी दिलीप कुमार नायक राजेंद्र कुमार छत्रिया और लक्ष्मीप्रिया नायक को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। पार्टी ने अपने चार मौजूदा विधायकों का नाम सूची से हटा दिया है, जिनमें पूर्ण चंद्र बाका , किशोर चंद्र नाइक रजनीकांत सिंह और समीर रंजन दास का नाम शामिल हैं।
छह महिला विधायकों में लक्ष्मीप्रिया नायक, बरसा सिंह बरिहा, अरुंधति देवी, संजुक्ता सिंह, सुलखंसा गीतांजलि देवी और डॉ. इंदिरा नंदा का नाम शामिल है।
बीजद ने अंगुल विधायक रजनीकांत सिंह को टिकट न देकर उनकी पत्नी संजुक्ता सिंह को टिकट देने का फैसला किया। इसके अलावा पार्टी ने पूर्व विधायक रवि नंदा को भी टिकट न देकर उनकी पत्नी इंदिरा नंदा को जयपोर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। पटनायक ने पूर्व विधायक नंदिनी देवी की बेटी एस. गीतांजलि देवी को सनखेमुंडी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। बीजद अध्यक्ष ने रायराखोल विधायक रोहित पुजारी को संबलपुर विधानसभा क्षेत्र से और प्रसन्न आचार्य को रायराखोल से नामांकित किया है। बीजद ने ओडिशा के 147 विधानसभा सीटों में 126 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?