पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बने शिक्षक

Jan 18, 2023 - 23:36
Jan 19, 2023 - 00:47
 0  2.3k
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बने शिक्षक

शाहजहांपुर (आनंद मोहन पाण्डेय) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शाहजहांपुर के अंतर्गत जीएफ कॉलेज में यूपीएससी और यूपीपीसीएस के छात्र छात्राओं को आज जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वरुण सिंह ने पढ़ाया। उन्होंने बताया कि यूपीएससी परीक्षा में अच्छे अंक स्कोर करने के लिए करंट अफेयर्स का ज्ञान होना जरूरी है। समसामयिक मुद्दों की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी किताबों और अखबारों को जरूर पढ़ना चाहिए। यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए विषय का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें आपकी रुचि हो। इससे उसकी तैयारी आप ज्यादा अच्छे तरीके से कर पाएंगे। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए एकाग्र रहना जरूरी है, इसके लिए आपको फोन, सोशल मीडिया, दोस्तों आदि से थोड़ी दूरी बनानी पड़ेगी।आप अपने शहर में रहकर भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको अध्ययन सामग्री के साथ ही ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी देने पड़ेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य और कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. मोहम्मद तारिक़ और अस्सिटेंट कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. स्वप्निल यादव उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)