पिक्सल आज स्पेसएक्स के जरिए लॉन्च करेगा तीन हाइपरस्पेक्ट्रल उपग्रह
आज बेंगलूरू स्थित स्टार्ट-अप पिक्सल कैलिफोर्निया से स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर-12 मिशन के तहत तीन हाइपर-स्पेक्ट्रल उपग्रहों को लॉन्च करने जा रहा है। इसको लेकर पिक्सल ने कहा कि एक बार सभी उपग्रह पूरी तरह से काम करना शुरू कर देंगे।
बेंगलुरु (आरएनआई) बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप पिक्सल मंगलवार को कैलिफोर्निया से स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर-12 मिशन के तहत तीन हाइपर-स्पेक्ट्रल उपग्रहों को लॉन्च करने जा रहा है। इन उपग्रहों का नाम 'फायरफ्लाइज़' है और प्रत्येक का वजन 60 किलोग्राम है।
ये उपग्रह इस साल लॉन्च किए जाने वाले कुल छह उपग्रहों में से पहला बैच हैं। तीन अन्य उपग्रहों को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इन उपग्रहों को 550 किमी ऊंचाई पर सूर्य-समकालिक कक्षा में भेजा जाएगा।
उपग्रहों की लॉन्चिंग को लेकर पिक्सल ने कहा कि एक बार सभी उपग्रह पूरी तरह से काम करना शुरू कर देंगे, तो यह उद्योगों और सरकारों को वैश्विक समस्याओं से निपटने, बेहतर निर्णय लेने और जलवायु से संबंधित महत्वपूर्ण कदम उठाने में मदद करेंगे।
साथ ही कंपनी ने बताया कि फायरफ्लाइज़ उपग्रहों में ऐसे उन्नत सेंसर हैं जो मौजूदा हाइपर-स्पेक्ट्रल उपग्रहों के सेंसर से छह गुना तेज हैं, जिससे ये उपग्रह उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें और सटीक जानकारी प्रदान करेंगे। इस प्रकार, फायरफ्लाइज़ दुनिया की सबसे उन्नत वाणिज्यिक हाइपर-स्पेक्ट्रल इमेजिंग प्रणाली बन जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?