चित्तौड़गढ़: पिकनिक मनाने गए युवक झरने में बहे, बचाव के लिए लगी रेलिंग में अटकने से बाल-बाल बची जान
शनिवार शाम जिले के मेनाल झरने पर पिकनिक मनाने गए युवक वहां स्थित झरने में बह गए। झरने में लगी रेलिंग पकड़ने और वहां मौजूद लोगों की सूझबूझ के चलते इनकी जान बच पाई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चित्तौड़गढ़ (आरएनआई) जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र में मेनाल के झरने पर पिकनिक के दौरान लापरवाही बरतने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कल ही इस झरने पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल यहां पिकनिक मनाने आए चार युवक बह गए। झरने से पहले लगी रेलिंग को पकड़ने और लोगों की सूझबूझ के कारण इनकी जान बच पाई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
भीलवाड़ा जिले से आए चार युवक मेनाल जलप्रपात के पास पिकनिक मना रहे थे। पानी के तेज बहाव ने उन्हें लगभग तीस फीट तक बहा दिया। झरने की ऊंचाई से गिरने से थोड़ा पहले ही रेलिंग में लगी लोहे की चेन में अटकने से वे बच गए। बाद में स्थानीय लोगों ने रेलिंग की सहायता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन जब उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया, तो वे पुलिस से बचकर फरार हो गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?