पासपोर्ट ऑफिस का सिंधिया करेंगे पुनः उद्घाटन

Jan 8, 2025 - 22:00
Jan 8, 2025 - 22:00
 0  2.6k
पासपोर्ट ऑफिस का सिंधिया करेंगे पुनः उद्घाटन

गुना (आरएनआई) गुना में लगभग 2 वर्ष पूर्व बने पासपोर्ट कार्यालय प्रारंभ हो चुका है। इसका विधिवत उद्घाटन पूर्व भाजपा सांसद केपी यादव ने किया था। इसको लेकर सर्वप्रथम मांग तत्कालीन गुना _शिवपुरी सांसद के पी यादव ने संसद में उठायी थी, फिर उसके कुछ दिनों बाद सिंधिया ने भी विदेश मामलों के मंत्रालय को पत्र लिख दिया, ताकि श्रेय खुद ले सके। इसी बीच सिंधिया के दबाव में कार्यालय के कर्मचारियों ने उद्घाटन का कार्यक्रम हेतु सिंधिया को बुलाना चाहा, लेकिन सिंधिया जी के पास टाइम नही था। और तभी तत्कालीन सांसद अपने कुछ साथियों के साथ आये और कार्यालय के कर्मचारियों को बुलवाकर उद्घाटन भी कर दिया। उस उद्घाटन को भी लगभग 1 वर्ष हो चुका है। वैसे पासपोर्ट आफिस बने लगभग 2 वर्ष होने को हैं।
अब यह उद्घाटन केवल मात्र दिखावटी है या श्रेय लेने हेतु हैं।

श्रेय लेने में गुना के नेताओ की एक और विचित्र बात याद आयी

बीते माह पनहेटी में भील व बंजारा समाज के लोगों के बीच वनभूमि पर कब्जे को लेकर उपजे दंगे के बाद सिंधिया महाराज की बहुत किरकिरी हो रही थी कि सिंधिया जी के क्षेत्र में कानून व्यवस्था चौपट ध्वस्त हो चुकी और अराजकता का माहौल है। 
इसी किरकिरी को धोने एवं छवि सुधारने हेतु वन विभाग व प्रशासन को अतिक्रमण पर कार्यवाही हेतु उन्होंने छूट दी थी। इसी कार्यवाही की श्रखंला में वनविभाग द्वारा लगभग 1 माह पहले दिसंबर में जिला प्रशासन के सहयोग से फतेहगढ़ में पार्वती नदी के किनारे गंगोत्री ग्राम में लगभग 200-250 बीघा बनभूमि पर खड़ी फसल को नष्ट किया गया। जिसकी खबरे अखबारो ओर चैनलों पर खूब चली।

लेकिन कुछ दिनो पहले गोपनीय सूत्रों से पता चला है कि वहां बेदखली के कुछ दिनों बाद कुछ रकबे में पुनः फसल बो दी गयी।
और फसल में जो पानी के पाइप जप्त किये गए थे, वे भी दबाव में अतिक्रमणकर्ताओं को वापस कर दिए गए। आखिर ऐसा दबाव किसने डाला?ओर किसके दवाब में फसल बोने ओर पाइप वापिस किए गए??

दिखाना कुछ और करना कुछ और !!!

यह भी गौरतलब करने वाली बात है कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले फतेहगढ़ व बमोरी में जंगलों को साफ करवाकर अतिक्रमण करवाने वाले भी सिंधिया जी के समर्थक और काफी करीबी ही थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow