पाली विद्युत उपकेंद्र के जेई की कार्यशैली की हुई शिकायत, डीएम ने ट्रांसफर के लिये विभाग को पत्र लिखने के दिये निर्देश
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में सांसद हरदोई जयप्रकाश की अध्यक्षता एवं सांसद मिश्रिख अशोक रावत की सह अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई उन्नाव खण्ड की अनुपस्थिति पर सांसद अशोक रावत ने नाराजगी जतायी। रजबहों में सिल्ट सफाई जल्द कराने के उन्होंने निर्देश दिए। सांसद जयप्रकाश ने जर्जर तार एवं खंभों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। बेतरतीब बिलों की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाये। पाली क्षेत्र में जेई की कार्यशैली की शिकायत पर जिलाधिकारी ने स्थानांतरण के लिए विभाग को पत्र लिखने के लिए कहा। जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के फोन न उठाने पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग की शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश बिजली विभाग को दिए। विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने विद्यालयों के विद्युतीकरण का मुद्दा उठाया। सांसदगण ने खराब नलकूपों की मरम्मत कराने के निर्देश नलकूप विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि नए नलकूपों की स्थापना हेतु जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर आगे की कार्रवाई जल्द पूरी करायी जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान विधायिका संडीला ने भरावन में एक्सरे मशीन जल्द शुरू करने का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीमऊ पीएचसी को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि दिव्यांगों को प्रमाणपत्र बनवाने में पूरी मदद की जाए। प्रत्येक माह पहले तथा तीसरे सोमवार को तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी कैम्प लगाया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था करने का काम चल रहा है। जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया गया। सांसद मिश्रिख ने मंडी परिषद की सड़कों के ब्यौरे के साथ अगली दिशा की बैठक में डीडीसी को बुलाने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान सभी निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के निर्देश दिए। वन विभाग की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष महोदय ने उपखण्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए समिति गठित करने के निर्देश दिए। सांसद एवं विधायक निधि से लगने वाली लाइटों के अनुरक्षण के लिए संबंधित को निर्देश दिए। प्रत्येक विकास खण्ड में एक खेल के मैदान को सुनिश्चित करने के लिये प्रस्ताव तैयार किया जाए। निर्माणाधीन सड़को के निर्माण में तेजी लाते हुए कार्य ससमय पूर्ण किया जाए। अवैध खनन के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक के अंत मे जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दिशा का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। माननीय अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, विधायक सांडी प्रभाष कुमार, विधायकन सण्डीला अलका अर्कवंशी व अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?