पार्वती नदी में अवैध रेत का उत्खनन

May 27, 2023 - 19:15
 0  1.3k

गुना। गुना जिले के मकसूदनगढ़ तहसील में लगातार कार्यवाहियों के वाद भी पार्वती नदी में अवैध उत्खनन जारी है, जिसे न तो अनुविभागीय अमला रोक रहा है न ही पुलिस।

मकसूदनगढ़ स्थित पार्वती नदी को ग्राम खेड़ा वाली जगह से अवैध रेत का उत्खनन 200 ट्रैक्टर रोजाना रेत अवैध रूप से खोदकर बेची जा रही है शासन-प्रशासन को राजस्व का लाखों का नुकसान रोज का है।

जबकि सूत्र बताते है कि कलेक्टर के द्वारा खनिज अधिकारी सहित अनुविभाग के अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे है।

लगता है जिले में रेत माफियाओं का माफिया गिरोह प्रशासन पर हावी है या गांधी जी कि पकड़ मजबूत है। जिससे कार्यवाई शिथिल हो रही है या की नही जाती है।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों को अधिकारी सिर्फ कमाने के लिए ले रहे है नही तो रोक लग ही जाती।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow