पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच हुआ समझौता ज्ञापन

Jan 28, 2024 - 23:19
Jan 28, 2024 - 23:20
 0  675
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच हुआ समझौता ज्ञापन

नई दिल्ली (आरएनआई) आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गरिमामयी उपस्थिति में संशोधित पार्वती - कालीसिंध - चम्बल लिंक परियोजना के त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग दो दशकों से लंबित पार्बती-कालीसिंध-चंबल परियोजना अब मूर्त रूप ले सकेगी। इस परियोजना से मध्य प्रदेश के चंबल और मालवा अंचल के 13 जिलों को लाभ पहुंचेगा। प्रदेश के ड्राई बेल्ट वाले जिलों जैसे कि "मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, भिंड और श्योपुर" में पानी की उपलब्धता बढ़ेगी और औद्योगिक बेल्ट वाले जिलों जैसे "इंदौर, उज्जैन, धार, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास और राजगढ़" के औद्योगीकरण को और बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को पश्चिमी मध्यप्रदेश के लिए वरदान बताते हुए कहा कि इस परियोजना से प्रदेश के मालवा और चंबल अंचल में लगभग तीन लाख हेक्टेयर का सिंचाई रकबा बढ़ेगा। जिससे इन अंचलों के धार्मिक और पर्यटन केंद्र भी विकसित होंगे। प्रदेश की लगभग 1.5 करोड़ आबादी, इस परियोजना से लाभान्वित होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow