पारदी महिलाओं का चक्का जाम: जबरन उत्पीड़न का आरोप, प्रशासन से न्याय की मांग
गुना (आरएनआई) पारदी महिलाओं ने अचानक शुक्रवार हनुमान चौराह पर चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने सभी पारदी महिलाओं को समझाइश देते हुए सभी के शिकायती आवेदन लेकर सभी के साथ स्थानीय सर्किट हाउस में पैदल चलकर पहुंचे जहां उनसे चर्चा की और उनकी समस्यायों को सुना। पारदी महिलाओं की मांग थी कि उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। वह सुधरना चाह रहे हैं, किंतु हमारी समाज को पुलिस और प्रशासन उन्हे सुधरने का मौका क्यों नहीं देता। सरकार अन्य लोगों को नई नई तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन पारदी के लिए कोई योजना नहीं है। इस दौरान सभी पारदी महिलाओं की मांग थी कि रामवीर दाऊ को गिरफ्तार करो, जिन्होंने दवाब में उनसे विजनिस करवाया है। उसकी वजह से पारदी लोगों और महिलाओं जेल काटना पड़ रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






