पानी में डूबने पर उपचाराधीन होमगार्ड सैनिक की पत्नी को इलाज हेतु कलेक्‍टर द्वारा दी गयी 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

सैनिक के इलाज हेतु मदद हेतु की गई अपील

May 2, 2023 - 19:30
 0  1.8k
पानी में डूबने पर उपचाराधीन होमगार्ड सैनिक की पत्नी को इलाज हेतु कलेक्‍टर द्वारा दी गयी 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

गुना। जिला होमगार्ड में पदस्‍थ होमगार्ड सैनिक अरूण रघुवंशी जो ग्‍वालियर में प्रशिक्षण के दौरान पानी में डूबकर बीमार हो गया था, जिसका उपचार ज़ारी है,  उसके इलाज के लिए कलेक्‍टर द्वारा रेडक्रॉस के माध्‍यम से 50 हजार रूपये की उसकी पत्नि को आर्थिक सहायता दी गयी है।

इस दौरान कमाण्‍डेंट श्री पथरोल द्वारा अपील की गयी है कि, यदि कोई व्यक्ति सैनिक के ईलाज हेतु मदद करना चाहता है तो अरुण के भाई के यूको बैंक गुना के खाता क्रमांक 17200110074879एवं IFSCकोड UCBA0001720तथा मोबाइल नंबर 8718047020में गूगल पे/फोन पे इत्‍यादि एप के माध्यम से मदद हेतु स्वेच्छा से कोई भी राशि भेज सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0