पानी की गहराई में समा गए मासूम....सर्च ऑपरेशन में भी हो रहीं दिक्कतें
कासगंज की नहर में पांच किशोरों के डूबने के बाद देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन में सफलता नहीं मिली। इसके बाद सुबह से ही फिर से उनकी तलाश शुरू कर दी गई।
कासगंज (आरएनआई) कासगंज में नहर में किशोरों के नहाते समय डूबकर लापता हो जाने के बाद पीएसी फ्लड यूनिट और निजी गोताखोरों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन जिस स्थान पर किशोर डूबे थे उस क्षेत्र में पानी काफी गहरा था। तलहटी में गहराई 20 से 25 फीट होने का अनुमान गोताखोरों ने बताया। ऐसी स्थिति के कारण नहर के तल तक गोताखोर नहीं पहुंच पा रहे थे, लेकिन लगातार यह सर्च ऑपरेशन देर शाम तक चलता रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
जिस पिकनिक प्वाइंट पर यह हादसा हुआ वहां नहर के झाल पर पानी की गहराई है। किशोर नहर के बीचो-बीच नहाते हुए मस्ती कर रहे थे और वीडियो शूट करा रहे थे। यह वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें 8 किशोर नहा रहे थे और एक वीडियो शूट कर रहा था। बाद में जब सभी डूबने लगे तो वीडियो शूट करने वाले किशोर ने बचाव की कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी। सर्च ऑपरेशन के दौरान परिवार के लोग भी मौजूद रहे और किशोरों की बरामदगी न होने पर वह काफी परेशान नजर आ रहे थे रहे थे।
सीओ अजीत चौहान ने बताया कि नहर में अधिक पानी होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। जो गोताखोर ऑपरेशन में जुटे हैं वह नहर के तल तक नहीं जा पा रहे। जिससे लापता किशोरों की तलाश नहीं हो पा रही।
हजारा नहर में बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे हुए नौ किशोरों के डूबने के हादसे में सबसे पहले अभिषेक नहर के गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा। जब शाहिद की नजर अभिषेक पर पड़ी तो वह अभिषेक को बचाने का प्रयास करते समय डूब गया। डूबते अभिषेक और शाहिद को देख सलमान ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूबने लगा। इसी तरह आसिफ भी सलमान को बचाने के प्रयास में डूब गया। इस तरह के बाद एक किशोर डूबते चले गए और एक चेन बनती चलती गई। इस दौरान नहर पर मौजूद एक अन्य युवक शाहरुख ने डूबते किशोरों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी गहरे पानी में जाने लगा., हालांकि जैसे-तैसे वह अपने आप को गहरे पानी से बाहर निकाल पाया। इस दौरान उसका दम घुटने लगा। इस बीच गोताखोरों ने डूबते किशोरों को बचाने की कोशिश की और चार किशोरों की जान बचा ली।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?