सुलतानपुर: पाक अधिकृत कश्मीर भारत भूमि का हिस्सा, तुरंत कब्जे में ले सरकार- जगद्गुरु रामभद्राचार्य
विजेथुआ महोत्सव के तृतीय दिवस की कथा में जुटी भक्तों की बम्पर भीड़,प्रशासन के छूटे पसीने।
सुलतानपुर (आरएनआई) विजेथुआ महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित तृतीय दिवस की रामकथा में चित्रकूट से पधारे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पाक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है, उसे सरकार को वापस लेना चाहिए। विजेथुआ में भव्य महोत्सव के लिए विवेक तिवारी को हनुमान भक्त बताते हुए कहा कि विजेथुआ का सुन्दरीकरण कराया जाना अति आवश्यक है क्योंकि यहाँ हनुमान जी की मूर्ति नहीं है, यहाँ बजरंग बली स्वयंभू हैँ।अंग्रेजों ने एक हजार फ़ीट खुदाई कराई लेकिन एक पैर का पता तक नहीं चला।अंततः हार कर अंग्रेज छोड़कर चले गए।
कथा के दौरान मेघनाथ लक्ष्मण संवाद, भीषण युद्ध, मेघनाथ का वध, सुलोचना का विलाप कर अपने पति का सिर राम से मांगती हैं।अहिरावण का जिक्र करते हुए कहा कि सही समय पर हनुमान वहां पहुंच जाते हैं। जहां उनका सामना अपने ही पुत्र मकरध्वज से हो जाता है। हनुमान उसे बंदी बनाकर और अहिरावण का वध कर मकरध्वज को राम के द्वारा पाताल लोक का राजा बना देते हैं। अंत में राम रावण का घमासान युद्ध होता है।परन्तु उसकी मौत नहीं होती।विभीषण राम को उसकी नाभि पर तीर मारने को कहते हैँ, जिस पर अमल कर श्रीराम रावण पर तीर चला देते हैँ।घायल होकर नीचे गिर जाता है। राम लक्ष्मण को कहते हैं कि वे जाकर रावण से शिक्षा ले। रावण कहता है पराई स्त्री पर बुरी नजर रखना चापलूस मित्र से घिरा रहना, भाई का आदर व बात न मानना, अहम करना ये सभी अवगुण मनुष्य की बुद्धि को नष्ट कर देते हैं। इसी के साथ रावण अपने प्राण त्याग देता है। राम सीता की अग्नि परीक्षा लेते हैं और 14 वर्ष पूरे होने पर वन से अयोध्या को लौट जाते हैं।कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने कहा कि अगले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को विजेथुआ आना ही पड़ेगा, 2027 में मोदी जी(भाजपा )की ही सरकार बनेगी, वादा करता हूंl
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे योगी कैबिनेट के दो मंत्रियों सहित विधायकों ने व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया
योगी कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद,सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, सुल्तानपुर विनोद कुमार सिंह, महोत्सव अध्यक्ष कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सरकार कालिनेमी की नहीं, कालिनेमी को मारने वालों की है। मैं इस धर्म स्थली के लिए विशेष टीम भेजकर धाम में विकास कार्यों की समीक्षा करूँगा। महराज जी की बातें खुद योगी जी भी मानते हैँ, मैं पूरा करने का भरपूर प्रयास करूँगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?