पांच लोगो को 58 एटीएम कार्ड्स के साथ गिरफ्तार, जालसाजी से भोलेभाले लोगो को बनाते थे अपना शिकार
जिला में गैरकानूनी,काले धंधे की कोई जगह नही,अपराधी कतई बक्शे नही जायेगे-आईपीएस मोहन लाल मीणा बगाईगांव पुलिस को मिली बड़ी कामियाबी। (लक्ष्मी शर्मा)
सिलीगुड़ी (आरएनआई) जब से असम के बगाईगांव जिले में आईपीएस मोहन लाल मीणा ने पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला हैं, ड्रग्स और गैर कानूनी कामो पर एक के बाद एक रेड और गिरफ्तारी हो रही हैं।उसी तहत असम के बगाईगांव जिले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पांच या दस विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड नही बल्कि आप चोक जाएंगे कुल 58 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद की गई हैं।यह सभी मूलतः बिहार के रहने वाले हैं और इनकी पहचान नरेश कुमार साहनी,नबीन पासवान, सुधीश पासवान,साहेब कुमार और जितेंद्र कुमार है।इनके पास से एक गाड़ी WB26C6627 के साथ कुल 28,560 बरामद की गई है।वही पुलिस इस गिरफ्तारी पर बोलती दिखी की यह लोग बैंक के एटीएम के बाहर एक रणनीति के तहत खड़े रहते थे और खासकर अनपढ़ और बुजुर्ग लोगो को अपना शिकार बनाते थे जिसके तहत जिनको एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत होती उन्हें यह अपनी बातों से फुसलाकर उनकी मद्दद के लिए आगे आते,उनका पैसा निकालकर देते और और फिर उन्हें डुप्लीकेट एटीएम पकड़ा देते और असल एटीएम अपने पास रख लेते और ऐसे करके उन्होंने सैकड़ो एटीएम जमा कर लिए थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?