पहलगाम हमले के आतंकियों एवं साजिशकर्ताओं को उसकी कल्पना से कठोर सजा मिलेगी: मोदी

मधुबनी (आरएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पहलगाम हमले के आतंकियों एवं साजिशकर्ताओं को उसकी उम्मीद से कठोर सजा मिलेगी, क्योंकि उन्होंने निहत्थे पर्यटकों को नहीं भारत की आत्मा पर हमला की है।
इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राजग घटक के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। श्री मोदी ने पहलगाम हमले के दो दिन बाद बिहार के मधुबनी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर आयोजित अपनी पहली सभा में देश वासियों को यह संदेश दिया।
इस हमले से व्यस्थित दिखे श्री मोदी ने कहा कि ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम और विकास कार्यों के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी,और सजा मिल करके रहेगी"।
उन्होंने कहा कि अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा-शक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।
बिहार एवं मिथिला के विकास से जुड़े हज़ारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए श्री मोदी ने कहा कि बिजली, रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर के इन विभिन्न कार्यों से बिहार में रोजगार के नए मौके बनेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ही एम्स हुआ करता था। आज दरभंगा में ही एम्स बन रहा है। बीते दस सालों में देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या करीब-करीब दोगुनी हो चुकी है। यहां झंझारपुर में भी नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत रेल, रोड, एयरपोर्ट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर से भी बहुत तेज़ गति से जुड़ रहा है। पटना में मेट्रो का काम चल रहा है। पटना से जयनगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत भी हुई है। इससे पटना से जयनगर के बीच का सफ़र बहुत कम समय में पूरा हो जाएगा। समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और बेगूसराय के लाखों लोगों को नमो भारत रैपिड रेल से मदद मिलेगी।
नई रेलवे लाइनों का उद्घाटन और लोकार्पण करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सहरसा से मुंबई तक आधुनिक अमृत भारत ट्रेन शुरु होने से श्रमिकों को बहुत सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से मिथिला एवं बिहार की एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। पटना एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जा रहा है। विकास के इन कार्यों से बिहार में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मिथिला का कोसी क्षेत्र बाढ़ से बहुत परेशान रहा है। सरकार, बिहार में बाढ़ के प्रकोप को कम करने के लिए ग्यारह हजार करोड़ रुपए खर्च करने वाली है। इससे बागमती, धार, बूढी गंडक कोसी पर बांध बनेंगे। इससे नहरों का निर्माण होगा। नदी के पानी से सिंचाई की व्यवस्था होगी और हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का इंतजाम भी होगा।
श्री मोदी ने कहा कि मखाना आज देश और दुनिया के लिए सुपरफूड है, लेकिन मिथिला की तो ये संस्कृति का हिस्सा है। इसी संस्कृति को ही हम यहां की समृद्धि का भी सूत्र बना रहे हैं।खेती के साथ-साथ मछली उत्पादन में भी बिहार निरंतर आगे बढ़ रहा है। हमारे मछुआरे साथी अब किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं। इससे मछली के काम में जुटे अनेक परिवारों को लाभ हुआ है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






