पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, सिर्फ 12 सीटों पर ही बढ़त, 28 पर TMC आगे
वेस्ट बंगाल लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में टीएमसी तेजी से आगे निकलती दिख रही है। क्या इस बार मोदी मैजिक हो जाएगा बेकार, या होगी ममता की हार।
![पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, सिर्फ 12 सीटों पर ही बढ़त, 28 पर TMC आगे](https://www.rni.news/uploads/images/202406/image_870x_665eb4a404ad1.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) आज 4 जून को शाम तक लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ जाएंगे। इसी के साथ खत्म हो जाएगा इंतजार कि अगले पांच साल कौन सा उम्मीदवार आपकी समस्याओं को संसद तक लेकर जाएगा। देश की सभी 542 लोकसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थीं। इसके गठबंधन एनडीए को 353 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस केवल 52 सीटें जीत पाई थी। केंद्र में सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली बीजेपी के साथ वेस्ट बंगाल में ऐसा नहीं हुआ था। यहां बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।
वेस्ट बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें आती हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में टीएमसी सबसे ज्यादा 22 सीटें जीती थी, वहीं भाजपा 19 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। कांग्रेस ने भी 2 सीटें जीतकर अपना खाता खोल लिया था। देश के तमाम मीडिया हाउस ने अपने एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी को आगे तो टीएमसी को पीछे बताया था। शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कभी टीएमसी आगे जा रही है तो कभी बीजेपी। अब देखना ये होगा क्या इस बार मोदी मैजिक काम करता है या नहीं। क्या ममता दीदी अपनी घटती सीटों को बचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं। सबकी निगाहें कांग्रेस पर भी रहने वाली हैं, क्योंकि देशभर में अपनी जमीन खो रही कांग्रेस, क्या बंगाल में अपनी जमीन बचा पाएगी।
महुआ मोइत्रा ने अमृता रॉय को छोड़ा पीछे। शुरुआती रुझानों में पीछे चलने वाली मोइत्रा अब 28000 वोटों से चल रही हैं आगे। क्या बीजेपी की अमृता रॉय कर पाएंगी पीछे ?
बहरामपुर से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान हुए अधीर रंजन चौधरी से आगे। दोनों में चल रही कांटे की टक्कर, महज 351 वोटों से आगे चल रहे हैं यूसुफ। जानिए कौन बजाएगा जीत का बिगुल ।
कृष्णानगर से टीएमसी की सांसद उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने रुझानों में बढ़त पाई है। अब तक पीछे चल रहीं मोइत्रा 7000 वोटों से आगे हो गई हैं। अब तक वे बीजेपी की प्रत्याशी अमृता रॉय से पीछे चल रही थीं।
बंगाल में इस समय टीएमसी ने बढ़त बना ली है। इसी के साथ टीएमसी के पास 25, बीजेपी 10, कांग्रेस 3 तो सीपीआईएम के खाते में 1 सीट जाती दिख रही हैं।
डायमंड हार्बर से टीएमसी प्रत्याशी अभिषेक बनर्जी 115000 वोटों से इस समय आगे चल रहे हैं। रुझानों में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अभिजीत दास को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के मोहम्मद सलीम मुर्शीदाबाद से आगे चल रहे हैं। टीएमसी के नेता अबु ताहिर खान और उनके बीचे कांटे का मुकाबला चल रहा है। सलीम महज 963 वोटों से आगे चल रहे हैं।
कृष्णानगर लोकसभा सीट में टीएमसी कैंडिडेट महुआ मोइत्रा 5500 वोटों से पीछे। भाजपा कैंडिडेट अमृता राय आगे। बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ।
चुनाव आयोग ने बताया कि बंगाल में ममता दीदी की टीएमसी सबसे आगे चल रही है। टीएमसी को 24, बीजेपी को 8 तो वहीं कांग्रेस को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं। रुझानों में लगातार अपडेट हो रहे हैं, बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ।
एनडीटीवी के ट्रेंड को देखें तो पता चल रहा है कि इस समय इंडिया गठबंधन बंगाल में आगे चल रहा है। इसको 25 सीटें मिलती दिख रही हैं। वही बीजेपी की एनडीए को 17 सीटें मिल रही हैं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी इस समय 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं। बहरामपुर लोकसभा सीट से क्रिकेटर यूसुफ पठान पीछे चल रहे हैं। देखना ये होगा क्या यूसुफ जीत पाते हैं या नहीं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)