पशुधन प्रसार अधिकारी व अन्य कर्मी के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित हुआ विदाई कार्यक्रम
कछौना(हरदोई) (आरएनआई) विकास खण्ड कछौना के पशु पालन विभाग में तैनात कर्मचारी पशुधन प्रसार अधिकारी व कर्मी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया। सेवानिवृत्ति जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जब व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र में अपनी सेवाओं के माध्यम से परिवार व समाज के विकास में अहम योगदान देता है। उसके द्वारा दी गई सेवाओं से जन कल्याण योजनाओं से राष्ट्र का निर्माण होता है। पशुधन प्रसार अधिकारी हरिपाल सिंह द्वारा दी गईं सेवाओं को याद किया गया। उनके कार्यकाल में आमजनमानस को काफी लाभ मिला। उनके कार्यों की पहचान क्षेत्र में काफी अच्छी व सुलभ रही। उन्होंने कहा कि आपके कार्यों की संतुष्टि का परिणाम ही सबसे बड़ा अवॉर्ड है।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कुमार ने बताया कि पशुधन प्रसार अधिकारी की कार्यशैली से हम लोगों को काफी सीखने का अवसर मिला। हम सभी को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कर्मी रामशंकर ने सीमित संसाधनों व अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निर्वहन किया। विभागीय कर्मियों व क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने दोनों कर्मियों को धार्मिक ग्रंथ गीता, रामचरितमानस भेंट कर व शाल पहनकर सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। दोनों कर्मी लोगों का प्यार, स्नेह व सम्मान पाकर अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि इस परिवार से हमेशा रिश्ता बना रहेगा। जिस मोड पर हमारी आवश्यकता होगी हम खड़े मिलेंगे। आपके कार्य ही आपकी पहचान है।
इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार, डॉक्टर अश्वनी गौतम, डॉक्टर रचित पटेल, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विपिन कुमार, विशाल, धर्मेंद्र कुमार व क्षेत्र के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?