परीक्षा में अच्छे अंक पाकर किया नाम रोशन

May 22, 2024 - 19:25
May 22, 2024 - 19:31
 0  6.1k
परीक्षा में अच्छे अंक पाकर किया नाम रोशन

गुना (आरएनआई) सकल दिगंबर जैन समाज गुना के अध्यक्ष संजय जैन कामिनी एवं मंत्री अनिल जैन  एवं उपाध्यक्ष राजीव जैन रस्सी एवं प्रबंधकारिणी कमेटी जन ने विनोद कुमार जैन के घर सोनी कालोनी जाकर बिटिया रिदीमा के साथ साथ माँ एवं पिता को भी सम्मानित किया । जेसा कि सभी को विदित है की बिटिया रिदीमा ने CBSC 10th परीक्षा मै 84.7% अंक लाकर गुना जैन समाज के साथ साथ गुना नगर का नाम रोशन किया है।
\सभी के सम्मान के साथ साथ कमेटी की और से विनोद भाई से भविष्य मै बिटिया की शिक्षा एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने मै अन्य किसी भी तरह की कोई भी आवश्यकता होने पर आप हमको भी सेवा सौभाग्य का अवसर प्रदान अवश्य करें,, इस भावना को अध्यक्ष संजय जैन ने भाई विनोद से निवेदित किया।
बिटिया से बात की तो बिटिया इस सफ़लता से बहुत उत्साहित है एवं आगे और लगन से पढाई कर रही है पूरे दिन मै 6 घंटे की कोचिंग के बाद 6 से 7 घंटे वो अपनी सेल्फ स्टडी करती है।
इस अवसर पर जैन समाज गुना के अध्यक्ष संजय जैन कामिनी , मंत्री अनिल जैन अंकल, उपाध्यक्ष राजीव जैन रस्सी, उप मंत्री अजय चौधरी , ऑडिटर श्रेयांस जैन, साँसकृतिक सचिव प्रदीप जैन मामा वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र जैन , रमेश चंद्र जैन आमल्या, अजय जैन जामनेर राजकुमार जैन मामा, ञिलोक जैन, शैलेन्द्र चौधरी, प्रचार मंत्री अजय जैन परवाह ने यह जानकारी दी
पार्श्वनाथ प्रभु से यही मंगल कामनाएं बिटिया का सपना IAS बनने का है यह पूर्ण हो इन्ही मंगल कामनाओं के साथ समस्त प्रबंधकरीणी समिति सकल दिगंबर जैन समाज गुना

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow