पत्रकार पंडित राम गोपाल शर्मा की 76 वी जयंती का आयोजन, प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान
पत्रकारिता ऐसा पेशा जिसमें पूरे जीवन अस्थिरता
भोपाल : पत्रकार का कार्य चुनौतीपूर्ण है. पत्रकारिता एक ऐसा पेशा है कि जिसमें पूरे जीवन अस्थिरता बनी रही है. लेकिन उन्ही चुनौतियों से निकलकर जो समाज में अपना स्थान बनाते हैं. ऐसे कलमशील फिर कहीं नहीं जाते. वे रह जाते हैं समाज के सदकार्यों में. ये विचार पत्रकार एवं साहित्यकार स्वर्गीय श्री रामगोपाल शर्मा की 76 वी जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री लज्जा शंकर हरदेनिया ने व्यक्त किए. वरिष्ठ पत्रकाऱ, श्री विवेक शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों से संस्मरण संध्या आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया, इस मौके पर पंडित रामगोपाल शर्मा के साथ व्यतीत हुए दिनों को ताज़ा करते हुए राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष रहे वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने कहा कि उनकी सृजनशीलता प्रेरित करती थी. हम दोनों ने जीवन के उतार चढ़ाव साथ देखे है. लेकिन उनकी जीवटता और संकट के समय में भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ने की जो जिजीविषा थी वो नई पीढी के लिए प्रेरणादायी है. कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मैने राजनीति के शुरुआती दिनों से उनकी पत्रकारिता और सृजनशीलता को देखा है. उनका हमेशा स्नेह मुझे मिला. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया..
पत्रकार श्री मनिश वर्मा ने बताया वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्री रामगोपाल शर्मा की जयंती के मौके पर ये आयोजन शिवाजी नगर स्थित उनकी स्मृति में बनाए गए पार्क में किया गया था. कार्यक्रम का संयोजन शिवाजी नगर क्षेत्र के पार्षद गुड्डू चौहान ने किया . कार्यक्रम में कवि धूमकेतू भी मौजूद थे उन्होने पंडित रामगोपाल शर्मा के साथ के यात्रा प्रसंगों के साथ खास उन कविताओँ का पाठ किया जो उन्हें बेहद प्रिय थे. कार्यक्रम में मौजूद पीपुल्स समाचार पत्र के संपादक राजीव अग्निहोत्री ने भी अपने संस्मरण साझा किए. कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार के के सक्सेना ने बताया कि किस तरह होली के मौके पर पंडित रामगोपाल शर्मा के राजनीतिक व्यंग्यों की प्रतीक्षा रहती थी.
स्वर्गीय रामगोपाल शर्मा की जन्म जयंती के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश ही नहीं देश के अलग अलग हिस्सों से आए कलाकारों ने उन्हें सांगीतिक श्रध्दांजलि भी दी. पत्रकारिता के अलावा साहित्य और गीत लेखन में रुचि रखने वाले रामगोपाल जी के पसंदीदा गीत इस मौके पर खास प्रस्तुत किए गए मुंबई से आए चर्चित पार्श्व गायक ओम चतुर्वेदी ने अपने गीतों के जरिए इस मौके पर आदरांजलि प्रस्तुत की. कार्यक्रम में स्वर्गीय राम गोपाल शर्मा जी के सुपुत्र विपिन और विवेक शर्मा ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
What's Your Reaction?