पत्रकार की हत्या मामले में सऊदी शहजादे को बचाने के लिए अमेरिका ने उठाये कदम
राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि सऊदी अरब के शहजादे को अमेरिका के पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या मामले में उनकी भूमिका के लिए मुकदमे से छूट प्राप्त माना जाना चाहिए।
वाशिंगटन, 18 नवंबर 2022, (आरएनआई)। राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि सऊदी अरब के शहजादे को अमेरिका के पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या मामले में उनकी भूमिका के लिए मुकदमे से छूट प्राप्त माना जाना चाहिए।
यह अमेरिकी सरकार के रुख में एक बड़ा बदलाव है क्योंकि राष्ट्रपति जो बाइडेन इस नृशंस हत्या को लेकर शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की निंदा के लिए एक जोरदार अभियान चला चुके हैं।
अमेरिकी प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहजादे की वास्तविक स्थिति और उन्हें हाल में सऊदी का प्रधानमंत्री बनाये जाने को देखते हुए ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मारे गये स्तंभकार की प्रेमिका एवं खशोगी द्वारा स्थापित अधिकार समूह ‘डेमोक्रेसी फॉर द अरब वर्ल्ड नाउ’ की ओर से दायर मुकदमे से उन्हें राहत मिलनी चाहिए।
प्रशासन ने कहा कि उसका यह अनुरोध गैर-बाध्यकारी है और उन्हें राहत प्रदान की जाए या नहीं, इस बारे में कोई न्यायाधीश ही अंततः निर्णय करेगा। लेकिन प्रशासन के इस कदम से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और कई अमेरिकी सांसदों का नाराज होना तय है क्योंकि सऊदी अरब ने देश और विदेश में शांतिपूर्ण आलोचकों के खिलाफ कारावास और अन्य जवाबी कार्रवाई को कड़ा करने समेत तेल उत्पादन में कटौती कर दी है।
विदेश विभाग ने बृहस्पतिवार को खशोगी की हत्या में सऊदी शहजादे को अमेरिका की अदालती कार्यवाही से बचाने के आह्वान को पूरी तरह से एक कानूनी निर्णय करार दिया।
What's Your Reaction?