पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए "पत्रकार सुरक्षा कानून" जरुरी: डॉ. पाठक
नयी दिल्ली, 18 जून 2023, (आरएनआई)। जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेन्द्र पाठक ने आज कहा कि देशभर के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए "पत्रकार सुरक्षा कानून" बनाने की जरुरत है और केंद्र इस मामले में तुरंत पहल करें।
सेव यूएनआई मूवमेंट के समन्वयक डॉ.पाठक वी.पी. हाउस में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इसके लिए कई वर्षों से मांग की जा रही है,लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया।
सार्क जर्नलिस्ट फोरम एवं यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.पाठक ने कहा कि इसके लिये आन्दोलन को तेज किये जाने की जरुरत है।
एक सवाल के जवाब में डॉ.पाठक ने कहा कि ज़माने के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी बदलाव आया है।पहले अखवार एवं पत्र-पत्रिकाएं हुआ करती थी।उसके बाद टीवी आया।अब सोशल मीडिया भी है।ये सभी पत्रकारिता के अंग हैं।
डॉ.पाठक ने कहा कि यूएनआई जब पूरी तरह से समाप्त हो गयी तब जाकर कंपनी बोर्ड ने रिसीबर नियुक्त किया है।यही काम 10 वर्ष पहले हुआ होता तो बचने की उम्मीद होती।
पीआईबी के खिलाफ पत्रकारों के आंदोलनों के वाहक रहे डॉ.पाठक ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वहां अब भी कुछ लोग ऐसे हैं,जो पत्रकारों के हितों से खिलवाड़ कर रहे हैं।उन्हें बाज आना चाहिए अन्यथा खुद अपनी दुर्गति कराएँगे। एल.एस.
What's Your Reaction?