पतंजलि योग समिति गुना ने मानस भवन में मनाया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Jun 21, 2023 - 18:45
 0  513
पतंजलि योग समिति गुना ने मानस भवन में मनाया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
पतंजलि योग समिति गुना ने मानस भवन में मनाया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
पतंजलि योग समिति गुना ने मानस भवन में मनाया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
पतंजलि योग समिति गुना ने मानस भवन में मनाया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

गुना। पतंजलि योग समिति परिवार की सभी पांचों अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों योग साधकों एवं पतंजलि के द्वारा गुना शहर में संचालित सभी 11 निशुल्क योग कक्षाओं के योग साधकों और योग शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से आज नवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्थानीय मानस भवन गुना में मनाया गया निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास और आसन किए गए योगाभ्यास और आसन बाबूलाल यादव पतंजलि जिला प्रभारी कृष्ण योगेंद्र सिंह रघुवंशी, शिक्षक सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में बालिका निहारिका रघुवंशी और हृदया यादव द्वारा कराए गए भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना, सूक्ष्म क्रियाएं आसन और प्राणायाम , ध्यान कराए गए इनके अंतर्गत चमक क्रियाओं में ग्रीवा चालन, कंधा चालन,कटी चालन,ताड़ासन, वृक्षासन पादहस्तासन ,अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन , पूर्ण उष्ट्रासन ,,शसकासन, उत्तान मंडूकासन, वक्रासन,, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन ,,सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन,, अर्ध हलासन,, पवनमुक्तासन,, शवासन या (योगनिद्रासन) आसनों के साथ निर्धारित प्रोटोकॉल में कुछ प्राणायाम जिनके तहत कपालभाति ,नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम ,शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम , और ध्यान, का योगाभ्यास सभी योग साधकों को कराया गया।। इस अवसर पतंजलि योग समिति द्वारा गुना शहर में संचालित सभी 11 योग कक्षाओं के योग साधकों का सम्मान भी किया गया जिनमें 1-स्वतंत्रता पार्क {गुना की सबसे बड़ी योग कक्षा} से  बाबू लाल यादव, हरिओम राठौर, कृष्ण योगेंद्र सिंह रघुवंशी ,इसी प्रकार 2-शहीद पार्क सिसोदिया कॉलोनी,  3-दल्वी कॉलोनी निशुल्क योग कक्षा, 4-शिवाजी नगर पार्क कोलूपुरा, 5-भगवती कॉलोनी निशुल्क योग कक्षा,, 6-हाउसिंग बोर्ड केंद्रीय विद्यालय वाली योग कक्षा,, 7-ग्वाल धर्मशाला घोसीपुरा, 8-न्यू कलेक्ट्रेट ,9-राजीव पार्क टेकरी रोड, 10-विद्यासागर पार्क आशीर्वाद हॉस्पिटल रोड, 11-शास्त्री पार्क सब्जी मंडी अस्पताल के सामने टंकी के नीचे वाली योग कक्षाओं के सभी योग शिक्षकों का भी समिति द्वारा स्वागत किया गया ।।इस अवसर पर पतंजलि के संरक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री हरि सिंह यादव, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार , पतंजलि के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंदर सिंह रघुवंशी , युवा भारत के सह  राज्य प्रभारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़, महिला पतंजलि की स  राज्य प्रभारी श्रीमती सुधा त्रिवेदी,स्वाभिमान भारत के जिला प्रभारी डॉ एमके विश्वास, सतीश शर्मा ,चंचल भौमिक,ओम प्रकाश शर्मा ,,घनश्याम राजोरिया,, रानी शर्मा,, युवा भारत के जिला प्रभारी श्री महेश पाल योगाचार्य,तहसील प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, पतंजलि के संरक्षक  हरि सिंह यादव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा भी अपने विचार व्यक्त कर योग साधकों को मार्गदर्शन दिया और साथ में योग साधकों के साथ उपस्थित रहकर प्रोटोकॉल के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किए  मंच का संचालन बाबूलाल यादव और हरिओम राठौर द्वारा किया गया मातृशक्ति बहनों में श्रीमती सुधा त्रिवेदी, लीला श्रीवास्तव, रीना जैन अलका यादव ,इत्यादि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow