पठकाना रामलीला के मंच पर मंगलवार को होगा विराट कवि सम्मेलन

Sep 30, 2024 - 20:55
Sep 30, 2024 - 20:56
 0  1.2k
पठकाना रामलीला के मंच पर मंगलवार को होगा विराट कवि सम्मेलन

>हरदोई (आरएनआई) पठकाना रामलीला मेला समिति के मंच पर एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन कल मंगलवार को किया जायेगा। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती शिरकत करेंगी। कवि सम्मेलन की तैयारियां युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। पठकाना रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी ओम देव दीक्षित (पप्पू )ने बताया कि कवि सम्मेलन में कमलनाथ तिवारी बरेली, दुर्गेश पांडे अयोध्या, विशेष शर्मा शारदा नगर खीरी, हेमा पांडे लखनऊ, स्वाति लखनऊ, सुनीत वाजपेई जंग बहादुर गंज खीरी, अरविंद कुमार मैगलगंज खीरी, शुभम शुक्ला सिधौली सीतापुर एवं अजीत शुक्ला हरदोई सहित तमाम वरिष्ठ कवि कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम 8 बजे से होगा । मीडिया प्रभारी ओमदेव दीक्षित ने आमजनमानस से अधिक से अधिक संख्या में मेला पंडाल में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि मेला पंडाल में महिलाओं और पुरुषों के बैठने के लिए बेहतर इंतजाम किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)