पटरी से उतरी मालगाड़ी, झांसी-दिल्ली रेल यातायात प्रभावित; यात्रियों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना
घटना गुरुवार सुबह 7:57 बजे की बताई जा रही है। दिल्ली से चलकर झांसी आ रही पार्सल स्पेशल ट्रेन सीपरी बाजार ओवरब्रिज के पास पहुंची थी। इसी बीच मालगाड़ी के इंजन से जुड़ा पहला वैगन पटरी से उतर गया। इससे झांसी-दिल्ली और दिल्ली-झांसी दोनों रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन रुक गया।
झांसी (आरएनआई) झांसी की ओर से चलकर दिल्ली जा रही पार्सल की मालगाड़ी सीपरी बाजार ओवर ब्रिज के पास पटरी से उतर गई। इससे झांसी-दिल्ली और दिल्ली-झांसी रेलमार्ग का यातायात प्रभावित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों समेत कर्मी मौके पर जा पहुंचे और मालगाड़ी के वैगन को पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस झांसी स्टेशन पर खड़ी रही।
घटना बृहस्पतिवार सुबह 7:57 बजे की बताई जा रही है। झांसी से चलकर दिल्ली जा रही पार्सल स्पेशल ट्रेन सीपरी बाजार ओवरब्रिज के पास पहुंची थी। इसी बीच मालगाड़ी के इंजन से जुड़ा गयरहवां वैगन पटरी से उतर गया। इससे झांसी-दिल्ली और दिल्ली-झांसी दोनों रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन रुक गया। यहां घटना की सूचना मालगाड़ी के लोको पायलट ने झांसी कंट्रोल रूम को दी तो अभियांत्रिकी, परिचालन, वाणिज्य, कैरिज एंड वैगन और रेल सुरक्षा बल के जवान मौके पर जा पहुंचे। इसके बाद ट्रैक से उतरे मालगाड़ी चारों पहियों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया। इसके बाद 10: 20 बजे मालगाड़ी के वैगन को पटरी पर लाया गया। इस दौरान रेल यातायात सवा दो घंटे प्रभावित रहा।
रानी कमलापति से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 8:37 बजे झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची थी। लेकिन आगे ट्रैक बाधित होने के चलते ट्रेन यहां से आगे नहीं बढ़ सकी। इसके बाद जब ट्रैक चालू हुआ तब ट्रेन को 1.56 घंटे की देरी से सुबह 10:39 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली-झांसी ट्रैक पर मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतरा था, जिसे रिकॉर्ड समय में पटरी पर लाकर ट्रेनों का संचालन सुचारू किया गया। फिलहाल क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। मामले की जांच कराई जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?