पंचायत मंत्री सिसोदिया को मिली महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
![पंचायत मंत्री सिसोदिया को मिली महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी](https://www.rni.news/uploads/images/202307/image_870x_64c60677e0dbe.jpg)
गुना_ प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जी को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठन ने दी अहम ज़िम्मेदारी,प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रचार प्रसार और हितग्राहियों में समन्वय के लिए बनी समिति के प्रमुख होंगे पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया।प्रभार मिलते ही समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर कार्य प्रारंभ किया श्री सिसोदिया ने।जानकर बताते है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर ही केंद्रित होगा इस बार का चुनाव ,इस लिहाज़ से सबसे महत्वपूर्ण है ये समिति।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)