पंचायत मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया का 05 सितंबर का भ्रमण कार्यक्रम

Sep 4, 2023 - 20:30
Sep 4, 2023 - 20:31
 0  405
पंचायत मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया का 05 सितंबर का भ्रमण कार्यक्रम

गुना। (आरएनआई) प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया दिनांक 05 सितंबर 2023 को जिले के भ्रमण पर रहेंगे तथा विभिन्‍न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। 

प्राप्‍त जानकारी अनुसार पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया दिनांक 05 सितम्‍बर 2023 को दोपहर 1:00 बजे झिरी आगमन एवं जनसपंर्क बाउन्‍ड्रीवॉल निर्माण कार्य, प्राथमिक स्‍कूल च‍कझिरी का लोकार्पण एवं झिरी-बिलखेड़ा रोड का लोकार्पण, दोपहर 02 बजे बिलखेड़ा आगमन एवं जनसंपर्क तथा स्‍टापडेम के कार्य का शुभारंभ, दोपहर 02:30 बजे बावड़ीखेड़ा आगमन एवं जनसंपर्क तथा बाउन्‍ड्रीवॉल निर्माण कार्य प्राथमिक स्‍कूल चक बावड़ीखेडा लोकार्पण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य गणेश लोधी के घर से नदी की ओर का भूमिपूजन, दोपहर 3 बजे डोबरा आगमन एवं जनसंपर्क, दोपहर 03:30 बजे डिगडोली आगमन एवं जनसंपर्क एवं मुरमीकरण कार्य मैन रोड से चम्‍पालाल के घर की ओर कार्य का भूमिपजून एवं स्‍टापडेम का कार्य निरीक्षण, दोपहर 4 बजे रमपुरिया आगमन एवं जनसंपर्क, सांय 04:30 बजे मिरवाडा आगमन एवं जनसंपर्क, सांय 5 बजे लखनाखेडी आगमन एवं जनसंपर्क एवं सीसी रोड का भूमिपूजन एवं बाउन्‍ड्रीवॉल निर्माण कार्य का लोकार्पण, सांय 05:30 बजे मामला आगमन जनसंपर्क, सांय 6 बजे जगेश्री आगमन एवं जनसंपर्क तथा बालू के मकान से गोवर्धन के मकान तक सीसी रोड का भूमिपूजन उपरांत सांय 7 बजे गुना हेतु प्रस्‍थान करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow