पंचायत मंत्री द्वारा जल प्रदाय योजना के रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
गुना। (आरएनआई) विकासखण्ड बमोरी के 163 ग्रामों में शासन की महत्वपूर्ण क्रियान्वित गोपीकृष्ण समूह जल प्रदाय योजना के प्रचार-प्रसार एवं लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु म.प्र.जल निगम मर्यादित द्वारा तैयार प्रचार रथ को प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं सासंद प्रतिनिधि सचिन शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रचार रथ ग्रामों में भ्रमण कर शोधित शुद्ध पेयजल के उपयोग के लाभ ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों की भूमिका जल परीक्षण, जल सरंक्षण, जल सदुपयोग स्वच्छता एवं सफाई के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करेगा। इस योजना से बमोरी विकासखण्ड के 163 ग्राम एवं विकासखण्ड गुना के 100 ग्राम के 37 हजार परिवारों को हर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। इसकी लागत राशि रूपये 354 करोड़ है।
इस अवसर पर म.प्र.जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई गुना के महाप्रबंधक सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रबंधक जनसहभागिता रामलखन गुप्ता, कॉन्ट्र्रेक्टर पार्टनर, सुपरवीजन क्वालिटी कंट्रोल की टीम एवं क्रियान्वयन सहायक एजेंसी एवं योजना से संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?