पंचायत मंत्री के प्रयासों से लगी बमौरी में डिजिटल एक्सरे मशीन, ज़िला चिकित्सालय में भी नहीं है उपलब्ध
गुना। अब बमौरी विधानसभा के मरीज़ों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलने जा रही जो अभी ज़िला मुख्यालय स्थिति ज़िला चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों के लिए अब तक उपलब्ध नहीं है।प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के प्रयासों से पिछत्तर लाख रुपए की लागत वाली डिजिटल एक्सरे मशीन बमौरी स्वास्थ केंद्र पर स्थापित हो चुकी है,जिसकी टेस्टिंग चल रही है और कुछ ही दिनों में ये सेवा विधिवत प्रारंभ हो जाएगी।ये मशीन अभी तक के सबसे उन्नत डीआर सिस्टम तकनीक से कार्य करती है जिसके एक्सरे को देखने के लिए फ़िल्म की आवश्यकता नहीं होती है।इस मशीन द्वारा जो एक्सरे की आकृति बनती है उसे मोबाइल फ़ोन पर भेज कर कहीं भी देखा जा सकता है।यदि मरीज़ किसी अन्यत्र जगह किसी और चिकित्सक से परामर्श लेना चाहते हैं वो मोबाइल फ़ोन पर इसकी रिपोर्ट भेजकर दिखा सकते हैं।ये मशीन 360 डिग्री तक घूम कर एक्सरे ले सकती है।इस सुविधा के लिए बमौरी विधानसभा के नागरिकों ने पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया के प्रति आभार जताया है।
What's Your Reaction?