न्याय ही धर्म का मूल आधार : बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज
वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित सुखधाम आश्रम में भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान, उ.प्र. परिवहन विभाग,ब्रजभूमि कल्याण परिषद व क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती के अवसर पर चल रहे त्रिदिवसीय "संवाद - मंथन" कार्यशाला के अन्तर्गत ब्रजभूमि कल्याण परिषद के द्वारा श्रीमज्जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज को परिषद का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया।उनकी यह नियुक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ की अनुशंसा पर परिषद के संस्थापक रामकृष्ण गोस्वामी ने की।जिसे बाबा महाराज ने सहर्ष स्वीकार किया।
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान को व्यापक व प्रभारी बनाने के लिए मथुरा जनपद के वरिष्ठ सहायक परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद को भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के उत्तर प्रदेश प्रांत का संयोजक नियुक्त किया गया।यह घोषणा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह शेखावत (पूर्व उप-महानिरीक्षक कारागार, राजस्थान) ने कहा कि भगवद्गीता अपराध मुक्त समाज निर्माण और मानव अधिकार रक्षा का अद्वितीय विज्ञान है।इसके साथ ही ये बड़े बड़े अपराधियों के चरित्र व व्यवहार में सकारात्मक सुधार व परिवर्तन करने का कार्य करती है।
वरिष्ठ सहायक परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर सड़क सुरक्षा अभियान मथुरा से भगवद्गीता के माध्यम से प्रारम्भ हुआ।उससे प्रभावित होकर मथुरा-वृन्दावन को केंद्र बनाकर व्यापक लोक संवाद कार्यक्रम प्रारम्भ किए गए।महत्वपूर्ण यह है कि इस अभियान को परिवहन विभाग (उत्तर प्रदेश) के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू (आई.ए.एस.) ने पूर्णतः स्वीकार किया है।इसीलिए उनके नेतृत्व में मथुरा-वृन्दावन में दो बार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम हुए।
भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी ने कहा कि महाराणा प्रताप के त्रिदिवसीय जयंती पर आयोजित इस कार्यशाला में भारत की सुरक्षा व विश्व की शांति हेतु मानव अधिकारों की रक्षा व्यवस्था स्थापना को सर्वोत्तम सनातन धर्म स्वीकार किया गया।
श्रीमज्जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज ने कहा कि न्याय ही धर्म का मूल आधार है।न्याय की विधि व्यवस्था ही राज का धर्म है और भगवद्गीता इसकी राजविद्या है।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज,श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के प्रशासक कैप्टन राजीव मिश्रा,सह-संयोजक व मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,विदेश मंत्रालय के पूर्व अधिकारी महेश शर्मा (गीता वाले), अजय गूर्जर, पार्षद महेश शर्मा, शिवा जाट, डॉ. कृष्ण मुरारी,विक्रम पंडित, एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह,ठाकुर हरिवल्लभ सिंह,प्राचार्य डॉ. देवप्रकाश, डॉ. राधाकांत शर्मा, संत परमेश्वर दास,संत फलाहारी बाबा, जितेंद्र सिंह राणा, प्रदीप जैन,विक्रम लवानियां, आचार्य ईश्वरचंद्र रावत आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र सिंह राणा ने किया।
What's Your Reaction?