नेपाल में ठगी करने गये 12 भारतीय को नेपाल पुलिस ने लिया हिरासत में

Aug 8, 2024 - 19:02
Aug 8, 2024 - 19:42
 0  21.6k
नेपाल में ठगी करने गये 12 भारतीय को नेपाल पुलिस ने लिया हिरासत में
नेपाल में ठगी करने गये 12 भारतीय को नेपाल पुलिस ने लिया हिरासत में

मोमोतिहा (आरएनआई) नेपाल में ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में 12 भारतीय लड़को को नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी युवक बिहार व झारखंड के रहने वाले बताये जाते है। ये लोग हेटौडा स्थित एक फ्लैट में किराया लेकर ठगी का व्यापार चलाते थे। मेडी असिस्ट नाम की कंपनी खोलकर ऑनलाइन मेडिकल जानकरी देने की बात कहते थे। लेकिन मेडिकल परामर्श के बजाय ऑनलाइन ठगी का कारोबार ही इनका मुख्य पेशा था। ऑनलाइन ठग गिरोह का मास्टरमाइंड दिल्ली में बैठकर गिरोह चला रहा था। नेपाल पुलिस को जब भनक लगी तो छापेमारी हुई। हेटौडा के एसपी सीताराम रिजाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लड़के फ्लैट किराया में लेकर ठगी का कारोबार कर रहे है। सूचना पर छापेमारी की गई तो वहां से 12 लड़को को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। छापेमारी के दौरान 13 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 3 राउटर, 1 हार्टडिस्क, 1 वेब कैम, मेडी असिस्ट के नाम से बनाय गए 2 पेपर स्टाम्प बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग का तीन मास्टरमाइंड फरार है। दिल्ली के रहने वाले रविन्द्र कुमार सिंह के नाम पर नेपाल में मेडी असिस्ट नाम की कंपनी रजिस्ट्रेशन कराई गई थी। पुलिस के मानना है कि परामर्श के नाम पर ऑनलाइन जुआ, ऑनलाइन सट्टेबाजी सहित कई प्रकार की ठगी का कारोबार किया जाता था। इस कंपनी में काम करने वालों को 18 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक तनख्वाह दी जाती थी। पुलिस ने ठग गिरोह कंपनी में काम करने वाले पटना के नवनीत कुमार, झारखंड के शाहरूख खान, पटना के कुंदन सिंह, आशीष, रांची के विशाल, लोकेश कुमार दुबे, विकास कुमार सिंह, अरुण कुमार, कुणाल शर्मा को पकड़ा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow