नूंह हिंसा में अब तक १०२ एफआईआर दर्ज २०२ लोग गिरफतार और ८० लोगों को हिरासत में लिया
(आर एन आई) देश की राजधानी से सिर्फ ८५ किलोमीटर दूर हरियाणा का नूंह जिला सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है। विश्व हिंदू परिषद की धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल के बाद अब तक ६ लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, ६० से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इस हिंसा की आड़ में भारी लूटपाट भी हुई और आगजनी के कारण लोगों को अपने रोटी-रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। करीब ३०० वाहनों को जला दिया गया। कई दर्जन दुकानें स्वाह हो गई। मेवात में कई दिनों से क्फयू लगा है। जिस कारण लोगों को धंधा प्रभावित हो रहे हैं। साइबर सिटी के नाम से प्रसिद्ध गुरुग्राम के हालात भी सामान्य नहीं है। अनुमान है कि नूंह हिंसा के बाद से गुरुग्राम में ५००० करोड़ से अधिक कारोबार प्रभावित हुआ है।
हिंसा को अंजाम देने वाले लगभग २०२ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिले में धारा १४४ लागू कर दी गई है। इंटरनेट सेवा बंद है। अब तक हिंसा के खिलाफ १०२ एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं तथा ८० लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस हिंसा पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। नूंह हिंसा की आग गुरुग्राम से लेकर फरीदाबाद तक फैल गई। नूंह के साथ ही पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जैसे दूर दराज के इलाको में हिंसा की लपटें पहुंची। वहां भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने पड़े हैं।
What's Your Reaction?