नीमच में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 90 करोड़ की सरकारी जमीन को कराया मुक्त, 6 मकान ध्वस्त

Nov 16, 2024 - 17:42
Nov 16, 2024 - 17:43
 0  918
नीमच में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 90 करोड़ की सरकारी जमीन को कराया मुक्त, 6 मकान ध्वस्त

नीमच (आरएनआई) मध्य प्रदेश के नीमच में प्रशासन ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 90 करोड़ रुपये की 12 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यह जमीन स्टेडियम के लिए प्रस्तावित थी, जिसे वर्षों से कब्जा करके पक्के मकान और खेती के रूप में उपयोग किया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान दरगाह के समीप और खेत पर बने पक्के 6 मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। जिसमें 6 जेसीबी, एक पोकलेन मशीन सहित 100 पुलिस जवान मौजूद रहे।

प्रशासन की कार्रवाई
दरअसल, नगर पालिका और प्रशासन को लगातार इस बारे में शिकायत मिल रही थी कि नीमच सिटी मार्ग 1 स्टॉप सेंटर के समीप बगीचा नंबर 12 पर 2 अलग-अलग वर्गों के लोगों द्वारा कब्जा किया गया। बता दे कि यहां दरगाह की आड़ में 2 मंजिला अवैध मकान बना हुआ था, तो वहीं दूसरे स्थान पर एक खेत मे पक्के निर्माण होने के साथ ही अवैध खेती सालों से की जा रही थी।

ये लोग रहे मौजूद
इसके लिए कई बार नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने जमीन खाली नहीं की। इसके बाद सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान सीएसपी, एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ की टीम ने बड़ी भूमिका निभाई। एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि कार्रवाई के वक्त भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow