नीमच में खरबूजे के बीज की आड़ में 23 लाख का धोखा: कंबल बेचने वालों ने किसान को फंसाया

Jun 19, 2024 - 17:41
Jun 19, 2024 - 17:42
 0  2.7k
नीमच में खरबूजे के बीज की आड़ में 23 लाख का धोखा: कंबल बेचने वालों ने किसान को फंसाया

नीमच (आरएनआई) एक मशहूर कहावत है… खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है लेकिन खरबूजे के बीज देख आदमी की नीयत तक बदल जाती है ऐसा सच में होते शायद ही देखा या सुना होगा। लेकिन ये सच है और ये हुआ है नीमच जिले में, मनासा पुलिस की तफ्तीश के बाद  23 लाख के गबन का मामला सामने आया है और पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथा फरार है।

कम्बल बेचने वालों ने किसान को लिया भरोसे में फिर किया धोखा 
दरअसल अशोकनगर जिले के चंदेरी के शंकरपुर गांव में मंदसौर जिले के गरोठ के कालबेलिया समाज के कुछ लोग कम्बल बेचने जाया करते थे उनकी यहाँ रहने वाले किसान राघवेंद्र यादव से पहचान हो गई। बातचीत के दौरान राघवेंद्र ने बताया कि उसके पास बड़ी मात्रा में खरबूजा बीज है जिसे उसे बेचना है।

131 क्विंटल खरबूजे का बीज बेचकर 23 लाख रुपये का गबन 
कुछ दिनों बाद कम्बल बेचने वाले तीन चार युवक फिर शंकरपुर पहुंचे, इन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से किसान को फंसाया और उससे कहा कि नीमच जिले के रामपुरा में यह बीज 40 हजार रुपये क्विंटल तक बिक जाएंगे। किसान भी माल अच्छे दाम पर बेचना चाहता था इसलिए राजी हो गया और करीब 131 क्विंटल बीज भेज दिया।

ठगे किसान ने ली पुलिस की शरण
खरबूजे का बीज आते हैं चारों ने किसान को भनक तक नहीं लगने दी और मनासा और रामपुरा की मंडियों में बीज बेचा और 23 लाख रुपए से अधिक राशि लेकर फरार हो गए। किसान राह देखता ही रहा लेकिन उसे एक रुपया भी न मिला। जब उसे शक हुआ तो वह नीमच पुलिस के पास पहुंचा।

तीन आरोपी गिरफ्तार, थोड़ी रकम बरामद, चौथा फरार 
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया बालू नाथ सजन नाथ और एक अन्य को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी राजू कालबेलिया फरार है इनके कब्जे से अभी 6 लाख रुपये बरामद  किये गए हैं और शेष रकम राजू के पास हैं जिसकी तलाश की जा रही है जल्दी ही उसे पकड़ लिया जायेगा।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow